शाहिद कपूर से हैंडसम लगेंगे जमाई बाबू, No1 रहेंगे ये 5 स्टाइलिश आउटफिट
Hindi

शाहिद कपूर से हैंडसम लगेंगे जमाई बाबू, No1 रहेंगे ये 5 स्टाइलिश आउटफिट

शाहिद कपूर स्टाइलिश आउटफिट
Hindi

शाहिद कपूर स्टाइलिश आउटफिट

शाहिद कपूर से आइडिया लेकर पुरुष भी खुद को स्टाइल कर सकते हैं। शाहिद के आउटफिट्स से लिए आइडियाज आप शादी-पार्टी-ऑफिस कहीं भी ट्राई कर सकते हैं।

Image credits: instagram
1. लाइनिंग वाला कोट
Hindi

1. लाइनिंग वाला कोट

पुरुष ऑफिस या फिर पार्टी में शाहिद कपूर जैसा लाइनिंग वाला कोट कैरी कर सकते हैं। इस तरह के कई कलर्स में मार्केट में कम दाम पर भी अवेलेबल हैं।

Image credits: instagram
2.प्रिंटेड कोट देगा ग्रेसफुल लुक
Hindi

2.प्रिंटेड कोट देगा ग्रेसफुल लुक

यदि पुरुष शाहिद कपूर की तरह प्रिंटेड कोट कैरी करें तो ये भी ग्रेसफुल लुक देगा। इस तरह के कोट फैमिली या फिर ऑफिस फंक्शन्स में भी स्टाइल किए जा सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

3. पॉकेट जैकेट करें कैरी

पुरुष शाहिद कपूर की तरह कोट जैसी दिखने वाली जैकेट भी स्टाइल कर सकते हैं। इस तरह की जैकेट पिकनिक या फिर आउटिंग पर कैरी की जा सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

4. डिफरेंट कलर की टी-शर्ट

घूमने या फिर मार्केट जाने का मूड हो तो पुरुष शाहिद कपूर जैसी सिम्पल-सोबर टी-शर्ट्स भी कैरी कर सकते हैं। इस तरह की टी-शर्ट्स मार्केट में अवेलेबल हैं।

Image credits: instagram
Hindi

5. सिम्पल-सोबर शर्ट करें ट्राई

पुरुष ऑफिस या फिर मीटिंग्स में शाहिद कपूर सी सिम्पल और सोबर शर्ट भी स्टाइल कर सकते हैं। इस तरह की शर्ट्स कई रंगों में शॉप्स पर रिजनेबल रेट पर उपलब्ध हैं।

Image credits: instagram

वीनेक+गोल गला पुराना! आया सूट में Top-7 Trending Neckline का जमाना

हाथों से दिखेगी अमीरी ! बहू को पहनाएं 2gm वाली सोने की अंगूठी

कॉलेज में लगेंगी स्टाइलिश स्त्री, पहनें श्रद्धा कपूर से 8 इयररिंग्स

Republic Day पर करें ₹250 का खर्चा, खरीदें फैंसी Green Blouse Designs