शाहिद कपूर से आइडिया लेकर पुरुष भी खुद को स्टाइल कर सकते हैं। शाहिद के आउटफिट्स से लिए आइडियाज आप शादी-पार्टी-ऑफिस कहीं भी ट्राई कर सकते हैं।
पुरुष ऑफिस या फिर पार्टी में शाहिद कपूर जैसा लाइनिंग वाला कोट कैरी कर सकते हैं। इस तरह के कई कलर्स में मार्केट में कम दाम पर भी अवेलेबल हैं।
यदि पुरुष शाहिद कपूर की तरह प्रिंटेड कोट कैरी करें तो ये भी ग्रेसफुल लुक देगा। इस तरह के कोट फैमिली या फिर ऑफिस फंक्शन्स में भी स्टाइल किए जा सकते हैं।
पुरुष शाहिद कपूर की तरह कोट जैसी दिखने वाली जैकेट भी स्टाइल कर सकते हैं। इस तरह की जैकेट पिकनिक या फिर आउटिंग पर कैरी की जा सकती है।
घूमने या फिर मार्केट जाने का मूड हो तो पुरुष शाहिद कपूर जैसी सिम्पल-सोबर टी-शर्ट्स भी कैरी कर सकते हैं। इस तरह की टी-शर्ट्स मार्केट में अवेलेबल हैं।
पुरुष ऑफिस या फिर मीटिंग्स में शाहिद कपूर सी सिम्पल और सोबर शर्ट भी स्टाइल कर सकते हैं। इस तरह की शर्ट्स कई रंगों में शॉप्स पर रिजनेबल रेट पर उपलब्ध हैं।