Hindi

हाथों से दिखेगी अमीरी ! बहू को पहनाएं 2gm वाली सोने की अंगूठी

Hindi

गोल्ड रिंग डिजाइन

जल्द सासू मां बनने वाली हैं तो बहूरिया की मुंह दिखाई भी होगी। आप भी नयी बहू को कुछ गिफ्ट करना चाहती हैं तो बजट और स्टाइल में फिट 2 ग्राम ये सोने की अंगूठी जरूर देखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सोने की अंगूठी

चक्र डिजाइन पर ये गोल्ड रिंग बहुत प्यारा लग रही है। इस पर किया गया वर्क थोड़ा हैवी है। कम पैसों में भड़कीला लुक चाहिए तो सुनार से ऐसी अंगूठी बनवा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

महिलाओं के लिए सोने की अंगूठी

आजककल ट्राइंगल शेप रिंग बहुत ज्यादा डिमांड में है। ये नग और गोल्ड झालर डिजाइन के साथ आती है। बहू को स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं तो दो ग्राम में इसे बनवा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल वर्क गोल्ड रिंग

डेलीवियर के लिए ऐसी फ्लोरल आर्ट गोल्ड रिंग बढ़िया रहती है। ये ज्यादा भारी भी नहीं होती। ऑनलाइन से लेकर ज्वेलरी शॉप पर इस अंगूठी की कई वैरायटी मिल जायेंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड रिंग डिजाइन

बजट अच्छा है तो राउंड शेप पर भड़कीले डिजाइन वाली ये अंगूठी चुनें। आप इसे 4-5 ग्राम में बनवा सकती हैं। आजकल महिलाओं को ये खूब पसंद आ रही है। ये हाथों की सुंदरता बढ़ाती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड इंगेजमेंट रिंग

होने वाली ऑफिस जाती है तो ज्यादा भड़कीले की बजाय आप सिंपल थ्री डी वर्क पर ऐसी गोल्ड इंगेजमेंट रिंग चुन सकती हैं। ये बहुत रॉयल लुक देती है। सुनार की दुकान पर कई रेंज मिल जायेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल गोल्ड रिंग

हर रोज पहनने के लिए ऐसी गोल्ड रिंग बढ़िया है। जहां आगे-पीछे पत्तीदार काम किया गया है। आप कुछ हल्का ढूंढ रही हैं तो इस डिजाइन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

कॉलेज में लगेंगी स्टाइलिश स्त्री, पहनें श्रद्धा कपूर से 8 इयररिंग्स

Republic Day पर करें ₹250 का खर्चा, खरीदें फैंसी Green Blouse Designs

हो जाएगा दिल गार्डन-गार्डन! बसंत पंचमी में चुनें 7 अजरख पीली साड़ी

Honeymoon पर पिया को दें हुस्न का झटका,पहनें Triptii Dimri से 8 Blouse