Hindi

Honeymoon पर पिया को दें हुस्न का झटका,पहनें Triptii Dimri से 8 Blouse

Hindi

स्क्वारकट ब्लाउज डिजाइन

डीप नेक स्क्वायर कट ब्लाउज डिजाइन साड़ी पर आपको बोल्ड लुक से नवाजता है। रेड कलर की साड़ी पर अगर आप तृप्ति डिमरी की तरह ब्लाउज स्टाइल करती हैं तो कोई भी फिदा हो जाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क वी नेक ब्लाउज

स्लीवलेस पैटर्न में बने वी नेक ब्लाउज पर हैवी सिल्वर जरी और मिरर का काम किया गया है। इस तरह का ब्लाउज आप साड़ी या लहंगे के साथ पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक कलर की ब्रालेट ब्लाउज

जालीदार फैब्रिक में बने ब्लैक कलर की ब्रालेट ब्लाउज में तृप्ति डिमरी हसीन लग रही हैं। प्लेन ब्लैक साड़ी के साथ यह ब्लाउज डिजाइन कंप्लीमेंट कर रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

डीप वी-नेक ब्लाउज डिजाइन में तृप्ति सेंसुअल लुक दे रही हैं। सिंपल लेकिन बोल्ड लुक के लिए आप इस तरह के ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लैक ब्लाउज

पर्पल कलर की साड़ी के साथ 'एनिमल" एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का ब्रालेट ब्लाउज जोड़ा है। कॉन्ट्रास्ट में तृप्ति का लुक परफेक्ट है। 

Image credits: our own
Hindi

कीहोल ब्लाउज डिजाइन

कीहोल ब्लाउज डिजाइन का फैशन कभी भी आउट डेटेड नहीं होता है। फ्रंट हो या फिर बैक यह डिजाइन काफी यूनिक लगता है। फ्रंट में तो ये आपको क्लीवेज फ्लॉन्ट करने में मदद करता है।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल ब्लाउज डिजाइन विद डीप नेक

अब तृप्ति के इस ब्लाउज डिजाइन को आप क्या कहेंगे। पर्ल से बने इस ब्लाउज का नेकलाइन वी रखा गया है जो काफी डीप है। पिया का चैन छिनने के लिए इस तरह का ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram

Independence day पर लगेंगी न्यारी, खरीद लें 1 K में 7 कॉटन साड़ी

लाल-पीला-हरा छोड़ शादी के प्रोग्राम में पहनें टैंजरीन कलर लहंगा

1K के सीक्विन वर्क लहंगा-ब्लाउज में लगेंगी हूर,Neha Malik को करें कॉपी

Saree पहन BF को दें सरप्राइज ! देखें पलक तिवारी के 8 लुक