1K के सीक्विन वर्क लहंगा-ब्लाउज में लगेंगी हूर,Neha Malik को करें कॉपी
Other Lifestyle Jan 16 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:@neha malik
Hindi
इवेंट के लिए हो जाएं तैयार
नेहा मलिक ने ब्लैक सीक्विन वर्क लहंगा चोली में लुक फ्लान्ट किया है। ये आपको एलिगेंट और पार्टी-रेडी लुक दे सकता है।
Image credits: @neha malik
Hindi
ब्लाउज डिज़ाइन
डीप नेकलाइन वाले ऑफ-शोल्डर स्टाइल ब्लाउज में भोजपुरी एक्ट्रेस के लुक को बोल्ड और अट्रेक्टिव बना रहा है।
Image credits: @neha malik
Hindi
लहंगा स्टाइल + ज्वेलरी
लहंगा का स्टाइल मॉडर्न और ट्रेंडी है, इसमें वेस्टर्न फ्यूज़न का परफेक्ट कॉम्बिनेशन भी नजर आ रहा है। नेहा ने हेवी डैंगलर ईयररिंग्स कैरी किए हैं, पूरे लुक को शानदार बना रहा है।
Image credits: @neha malik
Hindi
नेहा मलिक का मेकअप
नेहा ने अपने फेस मेकअप को रेड थीम में रखा है, इसका साथ डार्क आईलाइनर, न्यूड लिपस्टिक लुक को उभार रहा है।
Image credits: @neha malik
Hindi
हेयरस्टाइल
नेहा मलिक ने अपने ब्राउन हेयर को सॉफ्ट वेवी कर्ल्स में स्टाइल किया है, उनका हेयर कट ड्रेस के साथ परफेक्ट मैच कर रहा है।
Image credits: @neha malik
Hindi
अट्रेक्टिव अटायर
नेहा मलिक ने कई डिफरेंट एंगल से पोज दिए हैं। कॉन्फिडेंस और ग्लैमर के साथ उनके एक्सप्रेशंस बेहद शानदार हैं।
Image credits: @neha malik
Hindi
रेड बैकड्रॉप
नेहा मलिक ने ब्लैक ब्लिंग ड्रेस के लिए रेड लाइटिंग वाला बैक ग्राउंड चुना, इसने उनकी तस्वीरों और भी अट्रेक्टिव बना दिया है।