Hindi

1K के सीक्विन वर्क लहंगा-ब्लाउज में लगेंगी हूर,Neha Malik को करें कॉपी

Hindi

इवेंट के लिए हो जाएं तैयार

नेहा मलिक ने ब्लैक सीक्विन वर्क लहंगा चोली में लुक फ्लान्ट किया है। ये आपको एलिगेंट और पार्टी-रेडी लुक दे सकता है।

Image credits: @neha malik
Hindi

ब्लाउज डिज़ाइन

डीप नेकलाइन वाले ऑफ-शोल्डर स्टाइल ब्लाउज में भोजपुरी एक्ट्रेस के लुक को बोल्ड और अट्रेक्टिव बना रहा है।

Image credits: @neha malik
Hindi

लहंगा स्टाइल + ज्वेलरी

लहंगा का स्टाइल मॉडर्न और ट्रेंडी है, इसमें वेस्टर्न फ्यूज़न का परफेक्ट कॉम्बिनेशन भी नजर आ रहा है। नेहा ने हेवी डैंगलर ईयररिंग्स कैरी किए हैं, पूरे लुक को शानदार बना रहा है।

Image credits: @neha malik
Hindi

नेहा मलिक का मेकअप

नेहा ने अपने फेस मेकअप को रेड थीम में रखा है, इसका साथ डार्क आईलाइनर, न्यूड लिपस्टिक लुक को उभार रहा है।

Image credits: @neha malik
Hindi

हेयरस्टाइल

नेहा मलिक ने अपने ब्राउन हेयर को सॉफ्ट वेवी कर्ल्स में स्टाइल किया है, उनका हेयर कट ड्रेस के साथ परफेक्ट मैच कर रहा है।

Image credits: @neha malik
Hindi

अट्रेक्टिव अटायर

नेहा मलिक ने कई डिफरेंट एंगल से पोज दिए हैं। कॉन्फिडेंस और ग्लैमर के साथ उनके एक्सप्रेशंस बेहद शानदार हैं।

Image credits: @neha malik
Hindi

रेड बैकड्रॉप

नेहा मलिक ने ब्लैक ब्लिंग ड्रेस के लिए रेड लाइटिंग वाला बैक ग्राउंड चुना, इसने उनकी तस्वीरों और भी अट्रेक्टिव बना दिया है।

Image credits: @neha malik

Saree पहन BF को दें सरप्राइज ! देखें पलक तिवारी के 8 लुक

बड़ जाएगी ब्लाउज की खूबसूरती, साड़ी लहंगा-संग पहनें Layered Necklace!

महंगी चांदी की पायल क्यों लेना, जब सस्ते में मिलेंगे Artificial Anklet

शरारा सूट के साथ करें ये 5 हेयरस्टाइल, मिलेगी हुस्न परी वाली खूबसूरती