Hindi

लाल-पीला-हरा छोड़ शादी के प्रोग्राम में पहनें टैंजरीन कलर लहंगा

Hindi

2025 में ट्रेंड में रहेंगे टैंजरीन लहंगा

टैंजरीन कलर ऑरेंज फैमिली का ही कलर होता है, जो बहुत ही वाइब्रेंट लुक देता है। जैसे जाह्नवी कपूर ने टैंजरीन कलर का फ्लेयर लहंगा और उसके साथ मल्टी कलर हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वेडिंग फंक्शन में ट्राई करें शनाया का लुक

आप हल्दी फंक्शन में शनाया कपूर की तरह लाइट ऑरेंज कलर का फ्लेयर लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ हैवी वर्क किया हुआ स्ट्रैपी ब्लाउज और शेडेड चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

बर्न्ट ऑरेंज लहंगा

बर्न्ट ऑरेंज कलर फेयर स्किन टोन पर बहुत ही क्लासी लगता है। जैसे तारा सुतारिया ने ऑरेंज कलर का लहंगा पहना हैं। इसके साथ ऑरेंज और गोल्डन स्ट्राइप्स वाला डीप नेक ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

टैंजरीन नेट लहंगा

कृति सेनन की तरह आप ब्राइट टैंजरीन कलर का नेट का लहंगा भी पहन सकती हैं। इसके ऊपर गोल्डन कलर का जरी का काम किया हुआ है और इसके साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ऑरेंज एंड सिल्वर लहंगा

लाइट ऑरेंज बेस में सिल्वर कलर का जरदोजी वर्क किया हुआ लहंगा भी आप पहन सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट में मजेंटा या पिंक कलर का ब्लाउज पहने और नेट की हैवी चुन्नी कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

टैंजरीन फ्लोरल प्रिंट लहंगा

टैंजरीन बेस में ब्लू कलर के वाइब्रेंट फ्लोरल प्रिंट डिजाइन का लहंगा भी आप शादी की किसी फंक्शन में पहन सकती हैं। इसके साथ श्रग स्टाइल चुन्नी पेयर करें और स्ट्रैपी ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
Hindi

ऑरेंज पिंक कॉम्बिनेशन लहंगा

वेडिंग डे पर आप ऑरेंज और पिंक कलर के कॉन्बिनेशन में हैवी वर्क किया हुआ लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ डबल लेयर ब्लाउज पहने और शेडेड ऑरेंज और पिंक कट वर्क चुन्नी कैरी करें। 

Image credits: social media

1K के सीक्विन वर्क लहंगा-ब्लाउज में लगेंगी हूर,Neha Malik को करें कॉपी

Saree पहन BF को दें सरप्राइज ! देखें पलक तिवारी के 8 लुक

बड़ जाएगी ब्लाउज की खूबसूरती, साड़ी लहंगा-संग पहनें Layered Necklace!

महंगी चांदी की पायल क्यों लेना, जब सस्ते में मिलेंगे Artificial Anklet