कॉलेज में लगेंगी स्टाइलिश स्त्री, पहनें श्रद्धा कपूर से 8 इयररिंग्स
Hindi

कॉलेज में लगेंगी स्टाइलिश स्त्री, पहनें श्रद्धा कपूर से 8 इयररिंग्स

स्मॉल हूप्स इयररिंग्स
Hindi

स्मॉल हूप्स इयररिंग्स

कॉलेज गोइंग गर्ल पर बड़े इयररिंग्स की जगह छोटी बाली डिजाइन के इयररिंग बहुत ही खूबसूरत और स्टाइलिश लगते हैं। जैसे श्रद्धा कपूर ने गोल्ड बेस में छोटे से ड्रॉपलेट वाली बाली पहनी हैं।

Image credits: Instagram
स्टार शेप इयररिंग
Hindi

स्टार शेप इयररिंग

कॉलेज में अगर आप स्टाइलिश इयररिंग्स कैरी करना चाहती हैं, तो गोल्ड प्लेटेड स्टार शेप का एक बड़ा सा इयररिंग भी कैजुअल या फॉर्मल ड्रेस पर पहन सकती हैं।

Image credits: social media
बिग हूप्स इयररिंग्स
Hindi

बिग हूप्स इयररिंग्स

हर कॉलेज गोइंग गर्ल के पास एक गोल्डन कलर के बड़े से हूप्स इयररिंग्स जरूर होने चाहिए। किसी भी ड्रेस पर हाई पोनीटेल के साथ हूप्स इयररिंग्स बहुत ही स्टाइलिश लगते हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्क्वायर स्टेटमेंट इयररिंग्स

कॉलेज की फ्रेशर्स पार्टी में या किसी इवेंट में अगर आप सोबर और स्टाइलिश लुक अपनाना चाहती हैं, तो श्रद्धा की तरह स्क्वायर शेप ड्रॉपलेट स्टेटमेंट इयररिंग कैरी कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स

कॉलेज के किसी ट्रेडिशनल इवेंट में अगर आप इंडियन वियर कैरी कर रही हैं, तो उसके साथ आप ऑक्सिडाइज झुमके पहन सकती हैं, जिसमें नीचे मोतियों की ड्रॉपलेट्स दी हुई है।

Image credits: social media
Hindi

स्क्वायर स्टड इयररिंग्स

कॉलेज के किसी फॉर्मल इवेंट या प्रेजेंटेशन देने के दौरान अगर आप को-ओर्ड सेट या पैंट सूट कैरी कर रही हैं, तो उसके साथ स्क्वायर शेप के स्टड इयररिंग्स पहनें।

Image credits: social media
Hindi

सिल्वर हूप्स इयररिंग्स

कॉलेज गोइंग गर्ल के पास इस तरह के चौड़े सिल्वर हूप्स इयररिंग्स भी जरूर होने चाहिए, जिसे वह इंडियन या वेस्टर्न किसी भी आउटफिट पर कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: social media

Republic Day पर करें ₹250 का खर्चा, खरीदें फैंसी Green Blouse Designs

हो जाएगा दिल गार्डन-गार्डन! बसंत पंचमी में चुनें 7 अजरख पीली साड़ी

Honeymoon पर पिया को दें हुस्न का झटका,पहनें Triptii Dimri से 8 Blouse

Independence day पर लगेंगी न्यारी, खरीद लें 1 K में 7 कॉटन साड़ी