Republic Day पर करें ₹250 का खर्चा, खरीदें फैंसी Green Blouse Designs
Hindi

Republic Day पर करें ₹250 का खर्चा, खरीदें फैंसी Green Blouse Designs

मिरर वर्क वीनेक ब्लाउज
Hindi

मिरर वर्क वीनेक ब्लाउज

प्लेन ब्‍लाउज का चलन आजकल खूब देखने को मिल रहा है। रिपब्लिक डे पर सादा साड़ी के साथ ऐसा सिंपल मिरर वर्क वीनेक ब्लाउज आप एलिगेंट लुक के लिए चुन सकती हैं। 

Image credits: social media
डीप नेक बंधेज ब्लाउज
Hindi

डीप नेक बंधेज ब्लाउज

आप किसी साड़ी को फैंसी और ट्रेडिशनल लुक देना चाहती हैं तो इस तरह का सुंदर डीप नेक बंधेज ब्लाउज चुनें। ये ना सिर्फ आपको नया लुक देगा, बल्कि प्रिंटेड ब्लाउज एक आइडियल ऑप्शन रहेगा।

Image credits: Pinterest
फुल स्लीव प्लेन ग्रीन ब्लाउज
Hindi

फुल स्लीव प्लेन ग्रीन ब्लाउज

प्रिंटेड ब्लाउज से बोर हो चुकी हैं तो साड़ी को एक नया लुक देने के लिए आप ऐसा फुल स्लीव प्लेन ग्रीन ब्लाउज चुनें। ये आपकी साड़ी को ग्रेसफुल लुक देगा। 

Image credits: social media
Hindi

कीहोल स्टाइल ब्रोकेड ब्लाउज

रॉ सिल्‍क, नायलॉन और कॉटन किसी भी तरह की साड़ी के साथ आप इस तरह का सस्ता और सुंदर कीहोल स्टाइल ब्रोकेड ब्लाउज चुन सकती हैं। ये आपको एथनिक लुक में जान डाल देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

बंदगला स्टाइल एंब्रायडरी ब्लाउज

फ्लोरल, जियोग्राफिकल पैटर्न या एथनिक डिजाइन वाले बंदगला स्टाइल एंब्रायडरी ब्लाउज भी आसानी से आपको रेडीमेड मिल जाएंगे। ये कम कीमत में आपके लुक में जान डाल देंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लंजिंग नेक सादा ब्लाउज

ग्रीन जॉर्जेट साड़ी के साथ आप ऐसा प्लंजिंग नेक सादा ब्लाउज पेयरअप करके शानदार और ऐलीगेंट लुक पा सकती हैं। इसका चमकदार टेक्सचर आपको फ्लॉलेस दिखाएगा।

Image credits: social media

हो जाएगा दिल गार्डन-गार्डन! बसंत पंचमी में चुनें 7 अजरख पीली साड़ी

Honeymoon पर पिया को दें हुस्न का झटका,पहनें Triptii Dimri से 8 Blouse

Independence day पर लगेंगी न्यारी, खरीद लें 1 K में 7 कॉटन साड़ी

लाल-पीला-हरा छोड़ शादी के प्रोग्राम में पहनें टैंजरीन कलर लहंगा