प्लेन ब्लाउज का चलन आजकल खूब देखने को मिल रहा है। रिपब्लिक डे पर सादा साड़ी के साथ ऐसा सिंपल मिरर वर्क वीनेक ब्लाउज आप एलिगेंट लुक के लिए चुन सकती हैं।
आप किसी साड़ी को फैंसी और ट्रेडिशनल लुक देना चाहती हैं तो इस तरह का सुंदर डीप नेक बंधेज ब्लाउज चुनें। ये ना सिर्फ आपको नया लुक देगा, बल्कि प्रिंटेड ब्लाउज एक आइडियल ऑप्शन रहेगा।
प्रिंटेड ब्लाउज से बोर हो चुकी हैं तो साड़ी को एक नया लुक देने के लिए आप ऐसा फुल स्लीव प्लेन ग्रीन ब्लाउज चुनें। ये आपकी साड़ी को ग्रेसफुल लुक देगा।
रॉ सिल्क, नायलॉन और कॉटन किसी भी तरह की साड़ी के साथ आप इस तरह का सस्ता और सुंदर कीहोल स्टाइल ब्रोकेड ब्लाउज चुन सकती हैं। ये आपको एथनिक लुक में जान डाल देगा।
फ्लोरल, जियोग्राफिकल पैटर्न या एथनिक डिजाइन वाले बंदगला स्टाइल एंब्रायडरी ब्लाउज भी आसानी से आपको रेडीमेड मिल जाएंगे। ये कम कीमत में आपके लुक में जान डाल देंगे।
ग्रीन जॉर्जेट साड़ी के साथ आप ऐसा प्लंजिंग नेक सादा ब्लाउज पेयरअप करके शानदार और ऐलीगेंट लुक पा सकती हैं। इसका चमकदार टेक्सचर आपको फ्लॉलेस दिखाएगा।