Hindi

हो जाएगा दिल गार्डन-गार्डन! बसंत पंचमी में चुनें 7 अजरख पीली साड़ी

Hindi

अजरख हैंड प्रिंट साटन साड़ी

साटन साड़ियां सर्दियों के लिए काफी आरामदायक मानी जाती हैं। आप बसंद पंचमी में अजरख प्रिंट की ग्रीन-येलो साड़ी पहन चमक सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

अजरख बूटा चंदेरी कॉटन साड़ी

चंदेरी कॉटन साड़ी में पट्टू बॉर्डर और अजरख बूटा हैंड ब्लॉक प्रिंट इसे खूबसूरत बना रहे हैं। आप ऐसी साड़ियों संग गोल्डन ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

शेडेड येलो अजरख साड़ी

आप अजरख प्रिंट में एक कलर के बजाय 2 से तीन कलर चुनें। साथ में कंट्रास्ट कलर का ब्लाउज आपके लुक को इनहेंस कर देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

चंदेरी सिल्क अजरख साड़ी

हल्के पीले रंग की अजरख प्रिंट साड़ी को फैंसी लुक देने के लिए कंट्रास्ट कलर का रफल ब्लाउज कैरी करें। आप लुक दो गुना ज्यादा ग्लैमरस लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉटन अजरख साड़ियां

आप स्कूल फंक्शन से लेकल ऑफिस तक में कॉटन अजरख साड़ियां पहन चमक सकती हैं। ऐसी साड़ियां पहनने में काफी हल्की होती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मैरीगोल्ड कलर अजरख साड़ी

गेंदे के फूल के रंग की पीली साड़ी बसंद पंचमी में खासतौर पर पहनी जाती है। आप घने या कम ब्लॉक प्रिंट की पसंदीदा साड़ियां चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest

Honeymoon पर पिया को दें हुस्न का झटका,पहनें Triptii Dimri से 8 Blouse

Independence day पर लगेंगी न्यारी, खरीद लें 1 K में 7 कॉटन साड़ी

लाल-पीला-हरा छोड़ शादी के प्रोग्राम में पहनें टैंजरीन कलर लहंगा

1K के सीक्विन वर्क लहंगा-ब्लाउज में लगेंगी हूर,Neha Malik को करें कॉपी