वीनेक+गोल गला पुराना! आया सूट में Top-7 Trending Neckline का जमाना
Hindi

वीनेक+गोल गला पुराना! आया सूट में Top-7 Trending Neckline का जमाना

ऑफ शोल्डर नेकलाइन
Hindi

ऑफ शोल्डर नेकलाइन

किसी भी सिंपल सूट को थोड़ा डिजाइनर टच देना है तो इस तरह का बोल्ड और सेसी ऑफ शोल्डर नेकलाइन डिजाइन बनवा लें। ऐसे डिजाइन कभी आउटडेटेड नहीं होते हैं। 

Image credits: instagram
मल्टी कलर लेस प्लंजिंग नेकलाइन
Hindi

मल्टी कलर लेस प्लंजिंग नेकलाइन

अगर आप सादा वीनेक से बोर हो चुकी हैं तो इसे बोरिंग होने से बचाने के लिए इस तरह से मल्टी कलर लेस प्लंजिंग नेकलाइन बनवाएं। डिटेलिंग में फैंसी लेस लगवाएं। ये खूबसूरत लुक देगा।

Image credits: social media
क्लासिक वन शोल्डर नेकलाइन
Hindi

क्लासिक वन शोल्डर नेकलाइन

किसी भी कुर्ते या सूट में फैंसी डिजाइन चाहिए तो तो आप ऐसा डीप क्लासिक वन शोल्डर नेकलाइन बनवाएं। ये हर तरह के बॉडी शेप के साथ परफेक्ट दिखता है।

Image credits: social media
Hindi

दीया कट नेकलाइन डिजाइन

हैवी एंब्रायडरी डिजाइन वाले कुर्ता को स्ट्रेट के साथ अनारकली डिजाइन में भी बनवाएं। ये दीया कट नेकलाइन डिजाइन आपके सिंपल कुर्ते को भी डिजाइनर लुक देगा।

Image credits: social media
Hindi

सस्क्वेअर शेप नेकलाइन

स्ट्रैपी स्लीव के साथ हमेशा स्क्वेअर शेप नेकलाइन खूब खिलते हैं। कुर्ते में स्ट्रैपी स्लीव गॉर्जियस लगेंगी। साथ में ऐसी नेकलाइन सुंदर दिखेगी। इसमें आप फ्रंट पर टैसल्स भी लगवाएं।

Image credits: instagram
Hindi

नायरा कट नेकलाइन

कुर्ते में राउंड और बोट नेकलाइन की जगह आप खूबसूरती के साथ ऐसी नायरा कट नेकलाइन बनवा सकती हैं। ब्रोकेड या सिल्क पैटर्न के कुर्ते पर इस तरह की नेकलाइन डिजाइनर लुक देगी।

Image credits: instagram
Hindi

डबल पैटर्न नेकलाइन

लूज डिजाइन वाले कुर्ता स्ट्रेट के साथ में आप ऐसे डबल पैटर्न नेकलाइन चुनें। इससे आपका रंग खूबसूरत लगेगा। ये आपके सिंपल कुर्ते को स्टनिंग बना देगा।

Image credits: social media

हाथों से दिखेगी अमीरी ! बहू को पहनाएं 2gm वाली सोने की अंगूठी

कॉलेज में लगेंगी स्टाइलिश स्त्री, पहनें श्रद्धा कपूर से 8 इयररिंग्स

Republic Day पर करें ₹250 का खर्चा, खरीदें फैंसी Green Blouse Designs

हो जाएगा दिल गार्डन-गार्डन! बसंत पंचमी में चुनें 7 अजरख पीली साड़ी