बहू को गिफ्ट करने के लिए इयरिंग्स ढूढ़ रही हैं तो कोन शेप गोल्ड इयररिंग्स देखने में सुंदर लगेंगे। पेंच की मदद से ऐसे इयररिंग्स आसानी से टाइट बंद किए जाते हैं।
कानों में जरा हटकर इयररिंग्स पहनना चाहती हैं तो मयूर डिजाइन इयररिंग्स खरीद सकते हैं। गोल्ड में आपको कुंदन वर्क भी मिल जाएगा।
आप ड्रॉप गोल्ड इयरिंग्स में हैवी डिजाइन भी चुन सकती हैं। रेक्टेगल शेप इयररिंग्स में घुंगरू लटकन के साथ स्टड सी डिजाइन क्लासी लगती है।
गोल्डन ड्रॉप इयररिंग्स में आप चाहे तो ट्राइएंगल या स्क्वायर शेप में महीन आकृतियों से सजे घुंगरू वाले इयररिंग्स पसंद करें। 3 ग्राम में ऐसे इयररिंग्स बन जाएंगे।
आपको लंबे इयरिंग्स पहनना पसंद है तो झुमकी स्टाइल वाले ड्रॉप इयरिंग्स भी ले सकती हैं।
गोल्डन के साथ नग का कॉम्बिनेशन इन्हें ज्यादा खास बना देता है। पर्पल नग से सजे इयररिंग्स को साड़ी या सूट के साथ पेयर करें।