धोती स्टाइल ड्रेस इन दिनों ट्रेंड में हैं। आप इसके साथ एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज या जैकेट जोड़ें। ये काफी स्टाइलिश और मॉर्डन लुक दिखाता है।
साड़ी स्टाइल गाउन इन दिनों काफी चलन में हैं। जिन लोगों को साड़ी ड्रैप करने नहीं आता है वो इस तरह की ड्रेस पहनकर अपने शौक पूरे कर सकते हैं।
प्रिटेंड प्लाजो के साथ आप प्लेन क्रॉप टॉप और मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट हैवी वर्क जैकेट जोड़कर आप फ्यूजन लुक पा सकती हैं। इसतरह के आउटफिट फ्यूजन में ट्रेडिशनल का परफेक्ट मिक्स है।
शरारा पैंट्स के साथ क्रॉप टॉप पहनें। इसे मैचिंग जैकेट के साथ स्टाइल करें। आपके पास अगर पुराना लहंगा है तो आप इस तरह का डिजाइन बनवा सकती हैं।
बनारसी सिल्क से आप कुछ इस तरह के आउटफिट को बनवा सकती हैं। रिसेप्शन या फिर शादी के बाद होने वाली पार्टी में आप इसे स्टाइल करके मॉर्डन लुक पा सकती हैं।
आप रिसेप्शन की पार्टी में इस तरह के ड्रेस को पहनकर लोगों का दिल जीत सकती हैं। एलिगेंट लुक के लिए धोती स्टाइल वन पीस पहनें और लॉन्ग जैकेट जोड़ें। हैवी ज्वेलरी पहनकर लुक पूरा करें।