घर में गलती से भी न रखें टूटा शीशा, देखते ही होगा बड़ा नुकसान
Other Lifestyle Jan 17 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
टूटा शीशा नहीं रखें घर में
टूटे हुए आइन को घर में लोग रखने से मना करते हैं। ना ही उसमें चेहरा देखने की सलाह देते हैं। लेकिन आपको पीछे पता है कि कारण क्या है। तो आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।
Image credits: pinterest
Hindi
घर में आती है नेगेटिव एनर्जी
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में टूटा हुआ शीशा रखने से पॉजिटिव एनर्जी चली जाती है और नेगेटिव एनर्जी आ जाती है। टूटे शीशे पर जो लाइट पड़ती है उससे निगेटिव एनर्जी बाहर निकलती है।
Image credits: pinterest
Hindi
घर में होती है कलह
टूटे हुए आइने को दुर्भाग्य का प्रतीक माना गया है। यह निगेटिव एनर्जी घर में फैलाती है जिससे लोग निगेटिव हो जाते हैं और लड़ने-झगड़ने लगते हैं। आर्थिक दिक्कत भी सामने आती है।
Image credits: pinterest
Hindi
एनर्जी होती है बाधित
आध्यात्मिक नजरिए से देखें तो आइना आपका चेहरा दिखाने के साथ आपकी एनर्जी को भी प्रतिबिंबित करता है। टूटे हुए आइने में देखने से एनर्जी बाधित होती है जिससे मानसिक तनाव होता है।
Image credits: pinterest
Hindi
पाश्चात्य मान्यता
पश्चिमी सभ्यता में भी ऐसा माना जाता है कि टूटे हुए शीशे में चेहरा देखने से 7 साल का दुर्भाग्य मिलता है। यह विश्वास प्राचीन रोमन काल से चला आ रहा है।
Image credits: pinterest
Hindi
वैज्ञानिक कारण
टूटा हुआ आइना चेहरे की साफ और सटीक छवि नहीं दिखा पाता। इससे भ्रम पैदा हो सकता है और आत्मविश्वास पर असर पड़ सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
चोट लगने की बन सकती है वजह
टूटे हुए कांच से चोट लगने का खतरा रहता है।इसलिए इसे घर से तुरंत हटा देना चाहिए। पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखने के लिए घर में साफ और सही आइना रखें।