Hindi

₹1500 में पाएं बॉलीवुड ग्लैमर ! चुनें गौहर खान सी 8 Stylish Saree

Hindi

सिंपल कॉटन साड़ी

फॉर्मल लुक के लिए गौहर खान की कॉटन साड़ी परफेक्ट है। साड़ी में थ्रेड वर्क किया गया है। उन्होंने फुल स्लीव व्हाइट ब्लाउज और मिनिमल सिल्वर ज्वेलरी स्टाइल की है। 

Image credits: instagram
Hindi

रेड साटन साड़ी डिजाइन

साटन साड़ी बीते कुछ सालों से डिमांड में है। भड़कीले लुक से हटकर आप गौहर खान सी साड़ी पहनें। रेडीमेड 1000 रु तक ये मिल जायेंगे। आप इसे ब्रालेट या फिर स्लीवलेस संग रिक्रिएट करें।

Image credits: instagram
Hindi

साटन साड़ी विद हैवी ब्लाउज

कम बजट में शानदार लुक चाहिए तो प्लेन व्हाइट साड़ी कंट्रास्ट ब्लाउज संग स्टाइल करें। इसे आप कम बजट में रिक्रिएट कर सकती हैं। ऑनलाइन 500-700 रु तक ऐसी साड़ी मिल जायेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

सोबर साड़ी विद कोट

आजकल प्लेन साड़ी भी महिलाओं को पसंद आ रही है। भारी वर्क से हटकर सिंपल लुक चाहिए तो गोहर के आउटफिट से इंस्पिरेशन लें। एक्ट्रेस ने प्लेन साड़ी मैचिंग लॉन्ग ब्लेजर संग स्टाइल की है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लू जॉर्जट साड़ी

हल्के वर्क पर ब्लू जॉर्जट साड़ी डेलीवियर और ऑफिस के लिए परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने बोटनेक ब्लाउज चुना है। आप चाहे तो इसे स्लीवलेस ब्लाउज संग रिप्लेस कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल वर्क व्हाइट साड़ी

पार्टी वियर लुक के लिए गोहर सी पर्ल वर्क साड़ी बहुत प्यारी लगेगी। इसे पहन आप दुल्हन से भी ज्यादा सुंदर लगेंगी। बाजार में बजट के अकॉर्डिंग इस साड़ी की ढेरों वैरायटी मिल जायेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

रेडी टू वियर साड़ी

यंग गर्ल्स हो या फिर मैरिड वुमन रेडी टू वियर सभी के पास होनी चाहिए। सिल्वर-ब्लू कलर में गोहर का आउटफिट स्टाइलिश लग रही है। आप फैशनेबल दिखने के लिए इसे चुनें। 

Image credits: instagram

बढ़ जाएगी कुर्ती की खूबसूरती, कलमकारी सूट में बनवाएं ट्रेंडी नेकलाइन

टूटे कांच को फेंके नहीं, ऐसे बनाएं 7 अमेजिंग DIY Art

शादी के सीजन में साड़ी-लहंगा को करें बाय! पहनें ये 7 फ्यूजन ड्रेस

महाकुंभ में डुबकी लगाते वक्त First Time Visitors ध्यान रखें 7 Tips