Hindi

ऑफिस में झलकेगा फैशन ! हर ड्रेस संग पहनें ऐसी Gold Chain

Hindi

लड़कियों के चेन डिजाइन

गोल्ड चेन पहनने का शौख यंग गर्ल्स में खूब होता है। ये गले को खूबसूरत दिखाने के साथ हर ड्रेस संग खिलती है। आप भी ऑफिस जाती है तो इन मॉर्डन चेन डिजाइन को जरूर देखें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पतली गोल्ड चेन

2 ग्राम में आप ऐसी बिल्कुल से पतली चेन बनवा सकती है। ये बजट के साथ मॉर्डन लुक में भी कमाल लगेगी। आजकल यंग गर्ल्स के बीच ये बहुत पॉपुलर है।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड चेन विद पैंडेंट

आईबॉल पर ऐसी पतली चेन यंग गर्ल्स पर खूब खिलती है। इसे लीफ पैडेंट के साथ कैरी सकती हैं। आजकल फॉर्मल लुक के साथ ये बहुत ट्रेंड में हैं। ज्वेलरी शॉप पर ये आराम से मिल जायेंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

चिक फ्लावर गोल्ड चेन

चिक फ्लावर पैडेंट के साथ ऐसी गोल्ड आप 2-3 ग्राम में बनवा सकती है। ये मॉर्डन लुक के लिए परफेक्ट है। गोल्ड खरीदने का बजट नहीं है तो ड्यूप डिजाइन में इसे बॉय र सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मंगलसूत्र स्टाइल गोल्ड चेन

मैरिड वुमन हैं तो मंगलसूत्र की बजाय थ्री लेयर पर ऐसा गोल्ड चेन स्टाइल करें। इसे पहनने के बाद सुहाग की निशानी की जरूरत नहीं पड़ेगी। ड्यूप 500 रु तक मिल जायेंगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल वर्क सोने की चेन

सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो चेन के साथ मोती पैडेंट पहनें। ये बहुत गॉर्जियस लगती है। इसे पहनने के बाद नेकलेस भी जरूरत नहीं पड़ेगी।  

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन के साथ सोने की चेन

ट्राइंगल शेप पर ये स्टोन चेन मॉर्डन ज्वेलरी का टॉप कॉम्बो है। आप इसे साड़ी-लहंगा के अलावा कैजुअल ड्रेस संग पहन सकती हैं। गोल्ड का बजट नहीं है तो आर्टिफिश्यिल पैर्टन पर इसे चुनें।

Image credits: Pinterest

चांदी हुई पुरानी ! 200 रु वाली बिछिया संग करें फैशन अपडेट

घर में गलती से भी न रखें टूटा शीशा, देखते ही होगा बड़ा नुकसान

नई बहू की अलमारी सास-ननद को लगेगी फैशन पिटारा ! रखें 7 बांधनी दुपट्टे

₹1500 में पाएं बॉलीवुड ग्लैमर ! चुनें गौहर खान सी 8 Stylish Saree