Gold Necklace: 2 तोला सोने के हार संग करें बिटिया को विदा, देखें लेटेस्ट डिजाइन

Published : Jun 22, 2025, 12:54 PM IST
gold necklace designs with price

सार

Gold Necklace Set for Wedding: बेटी के लिए 10-20 ग्राम के अंदर सोने के हार की लेटेस्ट डिजाइन देखें। ये डिजाइन रॉयल, भड़कीले और लाइटवेट हैं, जो नई दुल्हन पर खूब जचते हैं।

बेटी के लिए जेवर बनवाना हर मां-बाप की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है। जिस तरह से सोने का भाव (Gold Rate) बढ़ता जा रहा है। उससे ये काम और भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में यदि आप भी लाडली के लिए गोल्ड नेकलेस बनवाना चाह रहे हैं तो 10-20 ग्राम के अंदर सोने के हार की लेटेस्ट डिजाइन जरूर देखें। ये दिखने में भड़कीले और रॉयल लगते हैं। साथ ही लुक भी कमाल का देते हैं।

1) 10 ग्राम सोने का हार

10 ग्राम गोल्ड नेकलेस के लिए ये डिजाइन परफेक्ट रहेगी। यहां पर सोने की प्लेटिंग के साथ लाल और काले स्टोन का यूज किया गया है। साथ में सेंटर पर भारी सा पैंडेंट अटैच है। आप हैंगिंग डिटेलिंग वर्क चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। हार को मजबूती राउंड बीट्स और पट्टी दे रही है। ऐसे नेकलेस नई दुल्हन पर बहुत खिलते हैं।

2) सोने का हार नई डिजाइन में

8 ग्राम सोने के हार के लिए ये पैटर्न पर बिल्कुल परफेक्ट है। जो गले से चिपकर बैठेगा और लुक भी कमाल का देगा। ये हेरिटेज स्टाइल पर बनाया गया है। इसे चोकर के तरह भी कैरी किया जा सकता है। साथ में ट्राइंगल लॉकेट और फ्लोवर मोटिफ इसे और भी खास बना रहे हैं। रिच और क्लासिक लुक चाहिए तो ग्रीन, रूब और पिंक स्टोन्स पर भी इसे खरीद सकते हैं।

3) सोने का हार सेट

22kt गोल्ड नेकलेस की ये डिजाइन बहुत शानदार लग रही है। इसमें इयररिंग्स भी अटैच है। डिटेलिंग की बात करें तो इसे ब्रॉड चोकर स्टाइल में बनाया गया है। जो इसे उभार दे रहा है। साथ में हल्टी टेंपल ज्वेलरी की झलक है। जो इसे शाही लुक दे रही है। बेटी को भारी काम पसंद हैं तो मीनाकारी और मोती वर्क पर इसे चुनें। इसमें मल्टी लेयर बीड्स चेन है। साथ में रेड-ब्लैक स्टोन कलर कॉम्बिनेशन इसे और भी शानदार बना रहा है।

4) 20 ग्राम गोल्ड नेकलेस की डिजाइन

टेंपल ज्वेलरी बहुत भारी लुक देती है। 20 ग्राम के अंदर आप इस तरह का लाइटवेट और मिनिमल नेकलेस बनवा सकती हैं। यहां पर मंदिर शैली पर लॉकेट जोड़ा गया है। जो बहुत प्यारा लग रहा है। जबकि चेन की बात करें तो यहां छोटे-छोटे गोल्ड बीड्स लगे हैं। ये बहुत ज्यादा फाइन रखी गई है ताकि सारा फोकस पैंडेंट पर रहे। ये ठोस डिजाइन में आते हैं। जिसे चुना जा सकता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन