आप फ्लोरल डिजाइन चेन कमरबंध भी साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। चाहे तो चेन डिजाइन स्किप करें।
आप सिंपल सी साड़ी में गोल्ड या सिल्वर प्लेटेड पतली चेन वाली कमरबंध पहन हसीन दिख सकती हैं।
आप सिर्फ साड़ी नहीं लहंगे के साथ भी कमरबंध लगा सकती हैं। आपको मार्केट में 300 से 500 रु तक के कमरबंद खरीद सकती हैं।
अगर हल्का कमरबंद स्टाइल करना चाहती हैं तो मैटल नहीं बल्कि स्टोन वाले कमरबंद खरीद सकती हैं। इसमें आपको डिफरेंट कलर मिल जाएंगे।
आइवरी साड़ी के साथ ग्रीन लटकन कमरबंद बेहद हसीन लग रहा है। आप भी नया फैशन अपनाएं।
हैवी या हल्के ऑक्सीडाइज कमरबंद काली संग सफेद साड़ियों में खूब जचेंगे। आप चाहे तो सिल्वर कमरबंद भी खरीद सकती हैं।