Hindi

मां-बेटी अदल-बदल पहनें अंगूठी, चुनें एजस्टेबल Gold Ring

Hindi

एडजेस्टबल गोल्ड रिंग डिजाइंस

अब गोल्ड एडजेस्टबल रिंग खरीदने का जमाना आ चुका है। जिन्हें आसानी से छोटा या बड़ा किया जा सकता है। ऐसे में मां और बेटी सेम साइज की अंगूठी अदल-बदल कर आसानी से पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हीरे की एडजस्टेबल अंगूठी

अगर आपका बजट ज्यादा तो 5 से 6 ग्राम की हीरे की अंगूठी खरीद सकती हैं। इसमें आप मल्टीपल डायमंड लगवा सकती हैं। इस तरह की एडजस्टेबल रिंग, सालों साल एवरग्रीन रहेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

रोज गोल्ड हार्ट शेप एजस्टेबल रिंग

आपको स्टाइलिश एडजेस्टबल रिंग चाहिए तो फैशनेबल डिजाइन में ऐसी रोज गोल्ड हार्ट शेप एजस्टेबल रिंग ले सकती हैं। इसको आप दबाकर छोटा और बड़ा कर सकती हैं। इसे मां-बेटी दोनों पहन सकेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

ईविल आई एडजेस्टबल रिंग

फैंसी और नए स्टाइल की फैशनेबल रिंग डिजाइन चाहिए तो आप इस तरह की ईविल आई एडजेस्टबल रिंग ले सकती हैं। फ्रंट ओपन की वजह से आप दबाकर इसे फिटिंग भी दे सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

सादा बेंड स्टाइल गोल्ड रिंग

डबल लेयर में आप इस तरह की सिंपल और स्टाइलिश सादा बेंड स्टाइल गोल्ड रिंग चुन सकती हैं। ये सदाबहार पैटर्न हैं। इसमें ना उलझने की झंझट होती है और ना ही कहीं फंसने का डर होता है।

Image credits: instagram
Hindi

सिंगल स्टोन एडजस्टेबल रिंग

अगर आपका बजट ठीक-ठाक है तो ऐसी सिंगल स्टोन एडजस्टेबल रिंग रिंग खरीद सकती हैं। आपको ऐसी अंगूठी 30 से 40 हजार तक में मिल जाएंगी। साथ ही ये आपको ठोस लुक देगी।

Image credits: social media

दिल से दिल तक पहुंचेगी बात! बीवी को दें 22Kt हार्ट मंगलसूत्र

50 में मिलेगा 30 वाला ग्लो, अलमारी में रखें मलाइका अरोड़ा सी 5 चमकीली Dress

एथनिक लुक को बनाएंगे और भी खूबसूरत, पहनें ये ट्रेंडी झुमके

पुरानी भाभी के होंगे नए जलवे! चुनें Samantha से 6 सोबर ब्लाउज लुक