पुरानी भाभी के होंगे नए जलवे! चुनें Samantha से 6 सोबर ब्लाउज लुक
Hindi

पुरानी भाभी के होंगे नए जलवे! चुनें Samantha से 6 सोबर ब्लाउज लुक

बीड्स इनफिनिटी ब्लाउज डिजाइन
Hindi

बीड्स इनफिनिटी ब्लाउज डिजाइन

समांथा ने ऑफ शोल्डर इनफिनिटी ब्लाउज वियर किया है। ब्लाउज के साथ मैचिंग केप फैशनेबल वाइब दे रही है।

Image credits: instagram
गोल्डन स्लीवलेस प्लेन ब्लाउज
Hindi

गोल्डन स्लीवलेस प्लेन ब्लाउज

टिशू सिल्क साड़ी के साथ समांथा ने गोल्डन स्लीवलेस प्लेन ब्लाउज वियर किया है। साथ में मैचिंग ज्वेलरी कमाल लग रही है।

Image credits: instagram
सीक्वेन रेड ब्लाउज
Hindi

सीक्वेन रेड ब्लाउज

लहंगा या साड़ी के साथ डबल स्ट्रेप सीक्वेस ब्लाउज समांथा की खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं। ऐसे ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेकलाइन जबरदस्त लगेगा।  

Image credits: Samantha/instagram
Hindi

सिल्वर सीक्वेन ब्लाउज

ब्लू से लेकर रेड साड़ी तक में समांथा का सीक्वेन सिल्वर ब्लाउज गॉर्जियस लगेगा। ऐसे ब्लाउज लहंगे-साड़ी संग मैच हो जाते हैं। 

Image credits: facebook
Hindi

बलून स्लीव ब्लाउज

आजकल ब्लाउज में कई फैंसी डिजाइन आ चुकें हैं जो दिखने में काफी फैंसी लगते हैं। समांथा का बलून स्लीव ब्लाउज उनमें से एक है। 

Image credits: Samantha/instagram
Hindi

प्लेन हाफ स्लीव ब्लाउज

बनारसी साड़ी के साथ जरूरी नहीं है कि आप प्रिंटेड ब्लाउज ही बनवाएं। प्लेन ब्लाउज भी आपकी साड़ी को 100%फैशनेबल लुक देगा।

Image credits: Instagram

हर लेडी के पास होने चाहिए ये टॉप 8 हैंडबैग, सहेली भी देख जलकर होगी राख

बिटिया के क्राफ्ट प्रोजेक्ट के लिए बनाएं बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट डॉल ड्रेस, मिलेगा 1st प्राइज

बढ़ जाएगी साड़ी-सूट की शान, ईद में कानों को सजाएं Minakari Jhumka से

शादी में पहनें खूबसूरत पहाड़ी मांग टीका, सबकी वहीं टिकेगी नजर