समांथा ने ऑफ शोल्डर इनफिनिटी ब्लाउज वियर किया है। ब्लाउज के साथ मैचिंग केप फैशनेबल वाइब दे रही है।
टिशू सिल्क साड़ी के साथ समांथा ने गोल्डन स्लीवलेस प्लेन ब्लाउज वियर किया है। साथ में मैचिंग ज्वेलरी कमाल लग रही है।
लहंगा या साड़ी के साथ डबल स्ट्रेप सीक्वेस ब्लाउज समांथा की खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं। ऐसे ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेकलाइन जबरदस्त लगेगा।
ब्लू से लेकर रेड साड़ी तक में समांथा का सीक्वेन सिल्वर ब्लाउज गॉर्जियस लगेगा। ऐसे ब्लाउज लहंगे-साड़ी संग मैच हो जाते हैं।
आजकल ब्लाउज में कई फैंसी डिजाइन आ चुकें हैं जो दिखने में काफी फैंसी लगते हैं। समांथा का बलून स्लीव ब्लाउज उनमें से एक है।
बनारसी साड़ी के साथ जरूरी नहीं है कि आप प्रिंटेड ब्लाउज ही बनवाएं। प्लेन ब्लाउज भी आपकी साड़ी को 100%फैशनेबल लुक देगा।
हर लेडी के पास होने चाहिए ये टॉप 8 हैंडबैग, सहेली भी देख जलकर होगी राख
बिटिया के क्राफ्ट प्रोजेक्ट के लिए बनाएं बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट डॉल ड्रेस, मिलेगा 1st प्राइज
बढ़ जाएगी साड़ी-सूट की शान, ईद में कानों को सजाएं Minakari Jhumka से
शादी में पहनें खूबसूरत पहाड़ी मांग टीका, सबकी वहीं टिकेगी नजर