बिटिया के क्राफ्ट प्रोजेक्ट के लिए बनाएं बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट डॉल ड्रेस
Hindi

बिटिया के क्राफ्ट प्रोजेक्ट के लिए बनाएं बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट डॉल ड्रेस

पिस्ता के छिलके से बनाएं डॉल
Hindi

पिस्ता के छिलके से बनाएं डॉल

क्राफ्ट प्रोजेक्ट के लिए एक डॉल बनानी है, तो आप शीट पर ब्लैक कलर की डॉल स्केच करें। इसकी ड्रेस बनाने के लिए पिस्ता के छिलकों को येलो कलर का पेंट करें और इसे उल्टा करके स्टिक करें।

Image credits: Pinterest
बटन से बनाएं डॉल ड्रेस
Hindi

बटन से बनाएं डॉल ड्रेस

अगर आपके पास रंग बिरंगे बटन पड़े हुए हैं, तो डॉल का स्केच बनाकर उसकी ड्रेस बनाने के लिए रंग बिरंगे बटन का इस्तेमाल करें और इससे एक क्यूट से डॉल बनाएं।

Image credits: Pinterest
पेंसिल वेस्ट से बनाएं डॉल ड्रेस
Hindi

पेंसिल वेस्ट से बनाएं डॉल ड्रेस

बच्चे पेंसिल का इस्तेमाल तो खूब करते हैं, पेंसिल शार्प करने के बाद उसके कचरे को फेंकने की जगह आप इसके वेस्ट से डॉल का स्केच बनाकर उसकी ड्रेस बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैलून से बनाएं डॉल ड्रेस

बच्चों के क्राफ्ट प्रोजेक्ट के लिए आप कुछ क्रिएटिव करना चाहते हैं, तो बैलून को थोड़ा थोड़ा सा फुला कर इस तरह से स्टिक करें और डॉल की क्यूट सी ड्रेस बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

न्यूज पेपर से बनाएं डॉल ड्रेस

घर में न्यूजपेपर तो आता ही होगा? ऐसे आप बच्चों के क्राफ्ट के लिए इसे यूज करें। इसे कोन शेप में बनाएं और ब्लैक कलर से डॉल को स्केच बनाकर इसकी ड्रेस के लिए न्यूजपेपर की कतरन लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लास्टिक स्पून से बनाएं डॉल ड्रेस

बच्चों की बर्थडे पार्टी की बची हुई प्लास्टिक की चम्मचों का इस्तेमाल आप डॉल की ड्रेस बनाने के लिए कर सकते हैं। इसे ऊपर से कट करें और इस तरह से लाइन वाइज अटैच करते जाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

इयरबड्स से बनाएं डॉल की ड्रेस

बच्चों के आर्ट एंड क्राफ्ट प्रोजेक्ट के लिए आप इयरबड्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसे बीच से कट करें और छोटे से बड़ा लाइन से अटैच करके डॉल की खूबसूरत सी ड्रेस बना सकते हैं। 

Image credits: Pinterest

बढ़ जाएगी साड़ी-सूट की शान, ईद में कानों को सजाएं Minakari Jhumka से

शादी में पहनें खूबसूरत पहाड़ी मांग टीका, सबकी वहीं टिकेगी नजर

2 से 4 ग्राम में फूलों सा सुंदर+नाजुक दिखेगा हाथ, चुनें फ्लोरल Gold रिंग

ईद पर लगाएं पिया के नाम की मेहंदी, ट्राई करें ये 8 यूनिक+ट्रेंडी डिजाइन