क्राफ्ट प्रोजेक्ट के लिए एक डॉल बनानी है, तो आप शीट पर ब्लैक कलर की डॉल स्केच करें। इसकी ड्रेस बनाने के लिए पिस्ता के छिलकों को येलो कलर का पेंट करें और इसे उल्टा करके स्टिक करें।
अगर आपके पास रंग बिरंगे बटन पड़े हुए हैं, तो डॉल का स्केच बनाकर उसकी ड्रेस बनाने के लिए रंग बिरंगे बटन का इस्तेमाल करें और इससे एक क्यूट से डॉल बनाएं।
बच्चे पेंसिल का इस्तेमाल तो खूब करते हैं, पेंसिल शार्प करने के बाद उसके कचरे को फेंकने की जगह आप इसके वेस्ट से डॉल का स्केच बनाकर उसकी ड्रेस बनाएं।
बच्चों के क्राफ्ट प्रोजेक्ट के लिए आप कुछ क्रिएटिव करना चाहते हैं, तो बैलून को थोड़ा थोड़ा सा फुला कर इस तरह से स्टिक करें और डॉल की क्यूट सी ड्रेस बनाएं।
घर में न्यूजपेपर तो आता ही होगा? ऐसे आप बच्चों के क्राफ्ट के लिए इसे यूज करें। इसे कोन शेप में बनाएं और ब्लैक कलर से डॉल को स्केच बनाकर इसकी ड्रेस के लिए न्यूजपेपर की कतरन लगाएं।
बच्चों की बर्थडे पार्टी की बची हुई प्लास्टिक की चम्मचों का इस्तेमाल आप डॉल की ड्रेस बनाने के लिए कर सकते हैं। इसे ऊपर से कट करें और इस तरह से लाइन वाइज अटैच करते जाएं।
बच्चों के आर्ट एंड क्राफ्ट प्रोजेक्ट के लिए आप इयरबड्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसे बीच से कट करें और छोटे से बड़ा लाइन से अटैच करके डॉल की खूबसूरत सी ड्रेस बना सकते हैं।