2 से 4 ग्राम में फूलों सा खूबसूरत दिखेगा हाथ, चुनें फ्लोरल Gold रिंग
Other Lifestyle Mar 22 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
गोल्ड की फ्लोरल डिजाइन रिंग
अंगूठी खरीदने जा रही हैं तो सिंपल डिजाइन छोड़कर फ्लोरल डिजाइन चुनें। आपको मजबूत अंगूठी चाहिए तो 4 ग्राम में बनवाएं।
Image credits: social media
Hindi
एडजस्टेबल फ्लोरल अंगूठी
आपकी उंगली में अगर आसानी से अंगूठी फिट नहीं होती हैं तो आपको एडजस्टेबल फ्लोरल अंगूठी खरीदनी चाहिए।
Image credits: social media
Hindi
ट्रेडीशनल फ्लोरल अंगूठी
फ्लोरल अंगूठी का फैशन आज का नहीं बल्कि पुराना है। आप ट्रेडीशनल डिजाइन चुनकर हाथों की शोभा बढ़ा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
3 D फ्लोरल अंगूठी
अगर अंगूठी में आपको ट्रेडिशनल डिजाइन नहीं पसंद है तो 3D फ्लोरल डिजाइन वाली अंगूठी भी खरीद सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
3D डिजाइन फाइन वर्क अंगूठी
आपको 3D डिजाइन में भी महीन वर्क वाली अंगूठियां मिल जाएगी जो हाथों में बेहद खूबसूरत लगेंगी। सुनार से कहकर भी आप ऐसी अंगूठी तैयार करा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
हॉलो फ्लोरल अंगूठी
ऑफिस के लिए अगर हैवी फ्लोरल अंगूठी नहीं खरीदना चाहती हैं तो गोल्ड की हॉलो फ्लोरल अंगूठी खरीद सकती हैं। ऐसी अंगूठी से उंगली की त्वचा में हवा आसानी से पास होती है