Hindi

ना चिपचिप ना पसीने के दाग! गर्मी में पहनें 7 बैकलेस Dori Blouse

Hindi

क्रिस क्रॉस डोरी ब्लाउज

बैक में डोरियों को स्टाइलिश ढंग से बांधने के लिए आप ऐसा क्रिस क्रॉस डोरी ब्लाउज चुनें। गर्मी में हल्की साड़ियों के साथ बैक क्रिस क्रॉस डोरी ब्लाउज ट्राई करें। ये खूब कंफर्ट देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल बैकलेस डबल डोरी ब्लाउज

गर्मी में कूल और कंफर्ट दोनों का संगम चाहिए तो ऐसे फुल बैकलेस डबल डोरी ब्लाउज चुनें। ये आपको बहुत ही सिजलिंग लुक देंगे। साथ इसमें आपको गर्मा का अहसास भी नहीं होगा।

Image credits: social media
Hindi

स्क्वायर नेक बैकलेस डोरी ब्लाउज

किसी प्लेन पिंक या येलो व मस्टर्ड कलर साड़ी के साथ आप ऐसा स्क्वायर नेक बैकलेस डोरी ब्लाउज कैरी करें। ऐसे ब्लाउज साड़ी के साथ बहुत ही स्टनिंग लगते हैं। इसमें नूडल स्ट्रैप चुनें।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल बैकलेस डोरी क्रॉस ब्लाउज

अगर आपको बैक में कोई बोल्ड डिजाइन चाहिए तो आप ऐसा सेसी फुल बैकलेस डोरी क्रॉस ब्लाउज बनवा सकती हैं। साथ में डोरियों में पर्ल लटकन भी चुन सकते हैं। इसे आप कॉटन फैब्रिक से बनवाएं।

Image credits: social media
Hindi

हाफ सर्कल डोरी ब्लाउज

डोरियों वाले ब्लाउज को आप कई तरीके से टेलर से बनवा सकती हैं। इस तरह का हाफ सर्कल डोरी ब्लाउज में एक या दो डोरियां भी अटैच कराकर डिजाइनर ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक बैकलेस डोरी ब्लाउज

अगर आपको बैक में फैंसी और स्टाइलिश डिजाइन चाहिए तो आप डीप यू कट में ऐसा हॉल्टर नेक बैकलेस डोरी ब्लाउज बनवा सकती हैं। साथ में डोरियों में फैब्रिक लटकन भी चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फैंसी डोरी टच बैगलेस ब्लाउज

अगर पार्टी वियर के लिए स्टाइलिश लुक तलाश कर रही हैं तो फैंसी डोरी टच बैगलेस ब्लाउज आपके लिए बेस्ट चॉइज है। बैकलेस ब्लाउज में इसमें रबड़ फिटिंग और डोरी स्टाइल साथ में लगवाएं।

Image credits: Instagram

गर्मियों में जींस के साथ पहनें ट्रेंडी Short Kurti, दिखेंगी सबसे अलग

गर्मियों में आंखों को राहत पहुंचाएंगी! गोरी मेम सी 6 रॉयल साड़ियां

Chaitra Navratri: 9 दिन पहनें 9 रंग के चंदेरी सूट, लगें दुर्गा स्वरूपा

अम्मी-अब्बू का बढ़ेगा मान, Eid पर ट्राई करें Nikhila Vimal से सूट