गर्मियों में आंखों को राहत पहुंचाएंगी, गोरी मेम सी 6 रॉयल साड़ियां
Hindi

गर्मियों में आंखों को राहत पहुंचाएंगी, गोरी मेम सी 6 रॉयल साड़ियां

सौम्या सेठ की ब्लैक शेड कॉटन साड़ी
Hindi

सौम्या सेठ की ब्लैक शेड कॉटन साड़ी

गोरी मेम यानी सौम्या टंडन की ब्लैक शेडेड काली साड़ी दिखने में रॉयल लुक दे रही है। साड़ी के साथ सौम्या ने ब्लैक हाफ स्लीव प्लेन ब्लाउज पेयर किया जो गर्मियों के लिए राहतभरा रहता है।

Image credits: instagram
फ्लोरल प्रिंट ब्लू साड़ी
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ब्लू साड़ी

शिफॉन की फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ियां गर्मियों में आंखों को खूब सुकून देंगी। आप प्लेन या प्रिंटेड ब्लाउज संग ऐसी साड़ियां पहन चमक सकती हैं।

Image credits: Instagram
ब्लैक शिफॉन साड़ी
Hindi

ब्लैक शिफॉन साड़ी

अगर आप गर्मियों में पार्टी के लिए साड़ी चुनना चाहती हैं तो हवादार शिफॉन फैब्रिक चुनें। ऐसी हल्की साड़ी में हल्का एंब्रॉयडरी वर्क भी दिया रहता है।

Image credits: instagram
Hindi

कटआउट बॉर्डर ग्रीन साड़ी

आप सौम्या टंडन की तरह गोल्डन पट्टी वाली सूती या जॉर्जेट फैब्रिक की हल्की साड़ियां खरीदें। आपको हल्के फैब्रिक में कोटा डोरी साड़ी भी मिल जाएंगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन ऑर्गेंजा साड़ी

चौड़े गोल्डन बॉर्डर से सजी ऑर्गेंजा साड़ी भी गर्मियों में बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। साथ में ऑफ शोल्डर ब्लाउज ट्राई करें। 

Image credits: instaram
Hindi

सिल्क एंब्रॉयडरी आईवरी साड़ी

अगर आप शादी फंक्शन के लिए तैयार होना चाहती हैं तो हल्की सिल्क एंब्रॉयडरी आईवरी साड़ी पहन कर भी सज सकती हैं।

Image credits: instagram

Chaitra Navratri: 9 दिन पहनें 9 रंग के चंदेरी सूट, लगें दुर्गा स्वरूपा

अम्मी-अब्बू का बढ़ेगा मान, Eid पर ट्राई करें Nikhila Vimal से सूट

जेठानी के बर्थडे पर गिफ्ट करें बालूचरी साड़ी, पहनकर लगेंगी बंगाली ब्यूटी

होंठों को Natural Look देंगे, लिक्विड लिपिस्टिक के 5 बेहतरीन शेड