गोरी मेम यानी सौम्या टंडन की ब्लैक शेडेड काली साड़ी दिखने में रॉयल लुक दे रही है। साड़ी के साथ सौम्या ने ब्लैक हाफ स्लीव प्लेन ब्लाउज पेयर किया जो गर्मियों के लिए राहतभरा रहता है।
शिफॉन की फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ियां गर्मियों में आंखों को खूब सुकून देंगी। आप प्लेन या प्रिंटेड ब्लाउज संग ऐसी साड़ियां पहन चमक सकती हैं।
अगर आप गर्मियों में पार्टी के लिए साड़ी चुनना चाहती हैं तो हवादार शिफॉन फैब्रिक चुनें। ऐसी हल्की साड़ी में हल्का एंब्रॉयडरी वर्क भी दिया रहता है।
आप सौम्या टंडन की तरह गोल्डन पट्टी वाली सूती या जॉर्जेट फैब्रिक की हल्की साड़ियां खरीदें। आपको हल्के फैब्रिक में कोटा डोरी साड़ी भी मिल जाएंगी।
चौड़े गोल्डन बॉर्डर से सजी ऑर्गेंजा साड़ी भी गर्मियों में बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। साथ में ऑफ शोल्डर ब्लाउज ट्राई करें।
अगर आप शादी फंक्शन के लिए तैयार होना चाहती हैं तो हल्की सिल्क एंब्रॉयडरी आईवरी साड़ी पहन कर भी सज सकती हैं।