Chaitra Navratri: 9 दिन पहनें 9 रंग के चंदेरी सूट, लगें दुर्गा स्वरूपा
Hindi

Chaitra Navratri: 9 दिन पहनें 9 रंग के चंदेरी सूट, लगें दुर्गा स्वरूपा

फैंसी और लेटेस्ट चंदेरी सूट सेट
Hindi

फैंसी और लेटेस्ट चंदेरी सूट सेट

अगर आप चैत्र नवरात्रि में रॉयल लुक पाना चाहती हैं तो 9 दिन 9 अलग-अलग रंग के स्टाइलिश चंदेरी सलवार सूट वियर कर सकती हैं। यहां देंखें फैंसी और लेटेस्ट चंदेरी सूट सेट।

Image credits: instagram
लेस वर्क वाला चंदेरी सलवार सूट
Hindi

लेस वर्क वाला चंदेरी सलवार सूट

नवरात्रि के 9 दिन में आप इस तरह का लेस वर्क वाला चंदेरी सूट स्टाइल सकती हैं। यह चंदेरी फैब्रिक में है और इसके बॉर्डर पर गोल्डन लेस बॉर्डर वर्क किया हुआ है। इसे पहन एलिगेंट लगेंगी।

Image credits: social media
नायरा कट लेमन चंदेरी सूट
Hindi

नायरा कट लेमन चंदेरी सूट

यह नायरा कट लेमन चंदेरी सूट, चैत्र नवरात्रि के मौके पर पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है और इस सूट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 1500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

वेविंग वर्क चंदेरी सलवार सूट

प्लेन पैटर्न में सलवार सूट की डिमांड है तो आप इस तरह का वेविंग वर्क चंदेरी सलवार सूट चुन सकती हैं। इसके साथ नेकलेस और चूड़ी स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे सूट आपकों फैंसी स्टाइल देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर जरी वर्क चंदेरी प्लाजो सूट

आप फ्लैट्स या जूती के साथ जब इस तरह का स्टनिंग सिल्वर जरी वर्क चंदेरी प्लाजो सूट स्टाइल करेंगी तो चदेरी की रानी लगेंगी। ऐसे सूट के साथ हमेशा नेट दुपट्टा कमाल के लगते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

गोटा वर्क प्लेन चंदेरी शरारा सूट

इस तरह के गोटा वर्क प्लेन चंदेरी शरारा सूट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 2000 से खरीद सकती हैं साथ ही इस सूट को आप कपड़ा खरीदकर से दर्जी के पास से भी सिलवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रायडरी चंदेरी सलवार सूट

अगर आप एंब्रायडरी चंदेरी सलवार सूट में कुछ पहनने का सोच रही है तो आप इस तरह का आउटफिट पहन सकती हैं। यह रानी पिंक सूट चंदेरी फैब्रिक में है और इसमें फ्लोरल थ्रेड वर्क किया हुआ है। 

Image credits: instagram
Hindi

मिनिमल वर्क चंदेरी पैंट सूट

इस मिनिमल वर्क चंदेरी पैंट सूट के साथ लाइट गोल्डन वर्क किया गया है। इसे आप चैत्र नवरात्रि पर शानदार और स्टनिंग लुक के लिए स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही फुटवियर में फ्लैट्स पहनें।

Image credits: social media
Hindi

हैवी वर्क चंदेरी सलवार सूट

स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो इस तरह का हैवी वर्क चंदेरी शरारा सूट स्टाइल कर सकती हैं। यह सूट चंदेरी फैब्रिक में है और इसके साथ ओर्गंज़ा फैब्रिक है। ऑनलाइन इसे 3000 में खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram

अम्मी-अब्बू का बढ़ेगा मान, Eid पर ट्राई करें Nikhila Vimal से सूट

जेठानी के बर्थडे पर गिफ्ट करें बालूचरी साड़ी, पहनकर लगेंगी बंगाली ब्यूटी

होंठों को Natural Look देंगे, लिक्विड लिपिस्टिक के 5 बेहतरीन शेड

इफ्तार और ईद में बढ़ेगा हुस्न का नूर करें Dia Mirza से 6 Hairstyle