लूज ब्रेड हेयरस्टाइल की ये डिजाइन आपको क्लासिक और रॉयल लुक देगी। रमजान के पाक महीने में इस तरह लूज ब्रेड बनाकर अपने बालों की खूबसूरती सवांरे और पाएं एस्थेटिक लुक।
साड़ी हो या फिर सूट ट्रेडिश्नल लुक के लिए अपने बालों में बनाएं सुंदर बन और दो चार गुलाब के फूल लगाकर संवारे बालों की खूबसूरती।
सिंपल बन ही नहीं बालों में कई तरह के जूड़ा बनाया जाता है, इस तरह अपने बालों को सवांरने के लिए ब्रेडेड बन बनाएं और बालों को दें यूनिक लुक।
बालों में इस तरह लूज चोटी या ब्रेड बनाएं और साथ ही उसमें सुंदर फूल लगाकर सवांरें। लूज ब्रेड लुक आपके बालों को क्लासिक लुक देती है।
गजरा, फ्लोरल और ब्रेड बन से कुछ अलग हेयरस्टाइल चाहिए तो आप ऐसे मेसी बन हेयरलुक बना सकते हैं। ये हेयरस्टाइल आपके साड़ी और सूट दोनों के साथ जचेगी।
बलून ब्रेड हेयर लुक आपके लंबे बालों के लिए परफेक्ट हेयरस्टाइल है। इस तरह के हेयस्टाइल को आप रमजान में सूट और साड़ी दोनों के साथ बना सकती हैं।