इफ्तार और ईद में बढ़ेगा हुस्न का नूर करें  Dia Mirza से 6 Hairstyle
Hindi

इफ्तार और ईद में बढ़ेगा हुस्न का नूर करें Dia Mirza से 6 Hairstyle

लूज ब्रेड हेयरस्टाइल
Hindi

लूज ब्रेड हेयरस्टाइल

लूज ब्रेड हेयरस्टाइल की ये डिजाइन आपको क्लासिक और रॉयल लुक देगी। रमजान के पाक महीने में इस तरह लूज ब्रेड बनाकर अपने बालों की खूबसूरती सवांरे और पाएं एस्थेटिक लुक। 

Image credits: Instagram
फ्लोरल बन हेयरस्टाइल
Hindi

फ्लोरल बन हेयरस्टाइल

साड़ी हो या फिर सूट ट्रेडिश्नल लुक के लिए अपने बालों में बनाएं सुंदर बन और दो चार गुलाब के फूल लगाकर संवारे बालों की खूबसूरती।

Image credits: Instagram
ब्रेडेड बन हेयरस्टाइल
Hindi

ब्रेडेड बन हेयरस्टाइल

सिंपल बन ही नहीं बालों में कई तरह के जूड़ा बनाया जाता है, इस तरह अपने बालों को सवांरने के लिए ब्रेडेड बन बनाएं और बालों को दें यूनिक लुक।

Image credits: Instagram
Hindi

लूज ब्रेड विथ फ्लावर

बालों में इस तरह लूज चोटी या ब्रेड बनाएं और साथ ही उसमें सुंदर फूल लगाकर सवांरें। लूज ब्रेड लुक आपके बालों को क्लासिक लुक देती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

मेसी बन लुक

गजरा, फ्लोरल और ब्रेड बन से कुछ अलग हेयरस्टाइल चाहिए तो आप ऐसे मेसी बन हेयरलुक बना सकते हैं। ये हेयरस्टाइल आपके साड़ी और सूट दोनों के साथ जचेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

बलून ब्रेड हेयर लुक

बलून ब्रेड हेयर लुक आपके लंबे बालों के लिए परफेक्ट हेयरस्टाइल है। इस तरह के हेयस्टाइल को आप रमजान में सूट और साड़ी दोनों के साथ बना सकती हैं।

Image credits: Instagram

इफ्तारी में बेगम साहिबा की बदल जाएगी चाल+ढाल, पहनें 7 चमकीली जूतियां

सादगी को मारो गोली, पहनें माहिरा शर्मा की तरह 8 ब्रालेट+बैकलेस ब्लाउज

लो भाई गिर गया दाम! ईद पर 1500 में बनवाएं सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड ब्लैक लहंगा

इश्क में गिरफ्तार होंगे पियाजी, Isha Malviya सी पहनें 7 साड़ियां