सादगी को मारो गोली, पहनें माहिरा शर्मा की तरह 8 ब्रालेट+बैकलेस ब्लाउज
Hindi

सादगी को मारो गोली, पहनें माहिरा शर्मा की तरह 8 ब्रालेट+बैकलेस ब्लाउज

बैकलेस ब्लाउज डिजाइन
Hindi

बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

माहिरा शर्मा बैकलेस ब्लाउज में सेंसुअल लुक दे रही हैं। ब्लैक कलर के फुल स्लीव्स ब्लाउज का बैक पूरी तरह से ओपन रखा गया है। ऊपर से डोरी और नीचे पतली पट्टी लगाई गई है। 

Image credits: Mahira Sharma/instagram
मोती से पहने ब्रालेट ब्लाउज
Hindi

मोती से पहने ब्रालेट ब्लाउज

शिफॉन की साड़ी के साथ माहिरा ने व्हाइट मोती से बने ब्रालेट ब्लाउज पहना है। जो बोल्ड लुक क्रिएट कर रहा है। रेडी टू वियर मार्केट में आपको इस तरह के ब्लाउज मिल जाएंगे। 

Image credits: Mahira Sharma/instagram
ब्रालेट ब्लाउज विद स्लीव्स
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज विद स्लीव्स

घर पर ऑडिनरी तरीके से क्यों है रहना? माहिरा शर्मा की तरह वेलवेट ब्रालेट ब्लाउज के साथ प्लेन साड़ी पहनकर पिया का जिया चुरा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

न्यूडल्स ब्लू ब्रालेट ब्लाउज

ब्लू शीयर साड़ी के साथ माहिरा ने न्यूडल्स ब्लू ब्रालेट ब्लाउज पहना है। कॉकटेल पार्टी में जाना है तो आप इस तरह के ब्लाउज साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta/mahirasharma
Hindi

साटन ब्रालेट ब्लाउज

सीक्वेंस साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहनने की जगह आप मिसमैच ब्लाउज जोड़ सकती हैं। सिल्वर  साटन ब्लाउज के साथ माहिरा ने सीक्वेंस साड़ी पहना है जो काफी गॉर्जियस लग रहा है। 

Image credits: social media
Hindi

ब्लैक डीप नेक ब्रालेट ब्लाउज

अगर आपको अपने सजनवां के होश उड़ाने हैं तो फिर रेडी टू वियर साड़ी के साथ ब्लैक डीप नेक ब्रालेट ब्लाउज जोड़े हैं। इस तरह के ब्लाउज आपको 1000 रुपए के अंदर मिल जाएंगे। 

Image credits: social media
Hindi

रेड ब्लाउज

रेड कलर के साड़ी और ब्लाउज में माहिरा क्लासिक लुक दे रही हैं। ब्लाउज का बैक वी शेप रखते हुए काफी डीप रखा गया है। नेट फैब्रिक की वजह से उनका पूरा बैक फ्लॉन्ट हो रहा है।

Image credits: social media

लो भाई गिर गया दाम! ईद पर 1500 में बनवाएं सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड ब्लैक लहंगा

इश्क में गिरफ्तार होंगे पियाजी, Isha Malviya सी पहनें 7 साड़ियां

समर में आएगी फूलों वाली बहार, ऑफिस के लिए जब पहनेंगी 8 फ्लोरल साड़ी

ऑफिस+रेगुलर यूज में पहनें Gold Tops Earrings, देखें शानदार डिजाइन