माहिरा शर्मा बैकलेस ब्लाउज में सेंसुअल लुक दे रही हैं। ब्लैक कलर के फुल स्लीव्स ब्लाउज का बैक पूरी तरह से ओपन रखा गया है। ऊपर से डोरी और नीचे पतली पट्टी लगाई गई है।
शिफॉन की साड़ी के साथ माहिरा ने व्हाइट मोती से बने ब्रालेट ब्लाउज पहना है। जो बोल्ड लुक क्रिएट कर रहा है। रेडी टू वियर मार्केट में आपको इस तरह के ब्लाउज मिल जाएंगे।
घर पर ऑडिनरी तरीके से क्यों है रहना? माहिरा शर्मा की तरह वेलवेट ब्रालेट ब्लाउज के साथ प्लेन साड़ी पहनकर पिया का जिया चुरा सकती हैं।
ब्लू शीयर साड़ी के साथ माहिरा ने न्यूडल्स ब्लू ब्रालेट ब्लाउज पहना है। कॉकटेल पार्टी में जाना है तो आप इस तरह के ब्लाउज साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
सीक्वेंस साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहनने की जगह आप मिसमैच ब्लाउज जोड़ सकती हैं। सिल्वर साटन ब्लाउज के साथ माहिरा ने सीक्वेंस साड़ी पहना है जो काफी गॉर्जियस लग रहा है।
अगर आपको अपने सजनवां के होश उड़ाने हैं तो फिर रेडी टू वियर साड़ी के साथ ब्लैक डीप नेक ब्रालेट ब्लाउज जोड़े हैं। इस तरह के ब्लाउज आपको 1000 रुपए के अंदर मिल जाएंगे।
रेड कलर के साड़ी और ब्लाउज में माहिरा क्लासिक लुक दे रही हैं। ब्लाउज का बैक वी शेप रखते हुए काफी डीप रखा गया है। नेट फैब्रिक की वजह से उनका पूरा बैक फ्लॉन्ट हो रहा है।