ब्लैक कलर बहुत ग्रेसफुल और अट्रैक्टिव लुक देता है। ऐसे में ईद पर आप कैटरीना कैफ की तरह ब्लैक कलर का फ्लोरल प्रिंट लहंगा बनवा सकती हैं। उसके साथ ब्लैक कलर का प्लेन क्रॉप टॉप पहनें।
अगर आपकी मम्मी के पास ब्लैक और गोल्डन कलर की जरी वर्क साड़ी पड़ी हुई हैं, तो उससे आप तमन्ना भाटिया की तरह फ्लेयर लहंगा, छोटा सा ब्लाउज और हैवी चुन्नी ईद पर बनवाएं।
यह लुक यंग गर्ल्स ईद पर ट्राई करें। जैसे श्रद्धा ने ब्लैक कलर के शिमर फैब्रिक का फ्रिल लहंगा पहना हैं। इसके साथ ब्लैक और व्हाइट थ्रेड वर्क हैवी फुल स्लीव्स डीप नेक ब्लाउज पहनें।
सारा अली खान की तरह आप ईद पर इंडो वेस्टर्न लहंगा ट्राई कर सकती हैं। उन्होंने ब्लैक बेस में गोल्डन डिजिटल प्रिंट लहंगा कैरी किया है। इसके साथ ब्लैक प्लेन हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनें।
कियारा आडवाणी की तरह आप ब्लैक कलर की शिमर या सीक्वेंस साड़ी से इस तरीके का लहंगा भी बनवा सकती हैं। इसके साथ स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज बनवाएं और लहंगे में ढेर सारी टैसल्स डलवाएं।
ईद पर मॉडर्न और स्टाइलिश लुक के लिए आप ब्लैक बेस में मल्टी कलर जरी वर्क किया हुआ बनारसी लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ मॉडर्न लुक के लिए प्लेन ब्लैक कलर का वन शोल्डर ब्लाउज पहनें।
ईद पर ग्लैमरस लुक के लिए आप कृति सेनन की तरह ब्लैक कलर का लहंगा और स्ट्रैपी ब्लाउज बनवाएं। इसके साथ सैटिन की एक लॉन्ग जैकेट पहनकर सेलिब्रिटी जैसा लुक पाएं।