लो गिर गया दाम ईद पर 1500 में बनवाएं सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड ब्लैक लहंगा
Hindi

लो गिर गया दाम ईद पर 1500 में बनवाएं सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड ब्लैक लहंगा

ईद पर चलाएं काला जादू
Hindi

ईद पर चलाएं काला जादू

ब्लैक कलर बहुत ग्रेसफुल और अट्रैक्टिव लुक देता है। ऐसे में ईद पर आप कैटरीना कैफ की तरह ब्लैक कलर का फ्लोरल प्रिंट लहंगा बनवा सकती हैं। उसके साथ ब्लैक कलर का प्लेन क्रॉप टॉप पहनें।

Image credits: social media
ब्लैक+गोल्डन जरी वर्क लहंगा
Hindi

ब्लैक+गोल्डन जरी वर्क लहंगा

अगर आपकी मम्मी के पास ब्लैक और गोल्डन कलर की जरी वर्क साड़ी पड़ी हुई हैं, तो उससे आप तमन्ना भाटिया की तरह फ्लेयर लहंगा, छोटा सा ब्लाउज और हैवी चुन्नी ईद पर बनवाएं।

Image credits: social media
फ्रिल लहंगा विद हैवी ब्लाउज
Hindi

फ्रिल लहंगा विद हैवी ब्लाउज

यह लुक यंग गर्ल्स ईद पर ट्राई करें। जैसे श्रद्धा ने ब्लैक कलर के शिमर फैब्रिक का फ्रिल लहंगा पहना हैं। इसके साथ ब्लैक और व्हाइट थ्रेड वर्क हैवी फुल स्लीव्स डीप नेक ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
Hindi

सारा अली का इंडो वेस्टर्न लहंगा लुक

सारा अली खान की तरह आप ईद पर इंडो वेस्टर्न लहंगा ट्राई कर सकती हैं। उन्होंने ब्लैक बेस में गोल्डन डिजिटल प्रिंट लहंगा कैरी किया है। इसके साथ ब्लैक प्लेन हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
Hindi

प्लेन ब्लैक मोनोक्रोमेटिक लहंगा

कियारा आडवाणी की तरह आप ब्लैक कलर की शिमर या सीक्वेंस साड़ी से इस तरीके का लहंगा भी बनवा सकती हैं। इसके साथ स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज बनवाएं और लहंगे में ढेर सारी टैसल्स डलवाएं।

Image credits: social media
Hindi

बनारसी लहंगा+वन शोल्डर ब्लाउज

ईद पर मॉडर्न और स्टाइलिश लुक के लिए आप ब्लैक बेस में मल्टी कलर जरी वर्क किया हुआ बनारसी लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ मॉडर्न लुक के लिए प्लेन ब्लैक कलर का वन शोल्डर ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
Hindi

लहंगा विद जैकेट करें ट्राई

ईद पर ग्लैमरस लुक के लिए आप कृति सेनन की तरह ब्लैक कलर का लहंगा और स्ट्रैपी ब्लाउज बनवाएं। इसके साथ सैटिन की एक लॉन्ग जैकेट पहनकर सेलिब्रिटी जैसा लुक पाएं।

Image credits: social media

इश्क में गिरफ्तार होंगे पियाजी, Isha Malviya सी पहनें 7 साड़ियां

समर में आएगी फूलों वाली बहार, ऑफिस के लिए जब पहनेंगी 8 फ्लोरल साड़ी

ऑफिस+रेगुलर यूज में पहनें Gold Tops Earrings, देखें शानदार डिजाइन

शौहर जी होंगे दीवाने-मस्ताने, Eid पर चुनें मेधा शंकर से ट्रेंडी ब्लाउज