मेधा शंकर ने शिमरी लहंगा के साथ हॉट लुक कैरी करने के लिए डिजाइनर और स्टाइलिश शिमरी डीप नेक ब्लाउज डिजाइन पहना है। यंग लेडीज इस ब्लाउज डिजाइन को ईद पर कॉपी कर सकती हैं।
लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए मेधा शंकर का हैवी वर्क वाला सीक्विन वर्क पर्ल वेविंग ब्लाउज एकदम परफेक्ट है। आप ग्रीन साड़ी के साथ भी एलिगेंट लुक के लिए इस डिजाइन को चुन सकती हैं।
सिंपल या लाइट साड़ी में गॉर्जियस लुक लेने के लिए आप एक्ट्रेस जैसा ये एंब्रॉयडरी वाला डीप स्क्वायर नेक शॉर्ट ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। इसे जब आप पहनेंगी तो सबकी नजर आप पर होगी।
मेधा शंकर ने नेट साड़ी के साथ हैवी एंब्रॉयडरी वाला नूडल स्ट्रैप ब्लाउज स्टाइल किया है। पार्टी में साड़ी को ग्लैमरस लुक देने के लिए यह ब्लाउज एकदम परफेक्ट ऑप्शन है।
एक्ट्रेस का ये ब्लाउज देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है। प्रिंटेड साड़ी या प्लेन साड़ी के साथ आप एक्ट्रेस जैसा स्टाइलिश वीनेक चिकनकारी वर्क येलो ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं।
फंक्शन की लाइमलाइट में बने रहने के लिए यंग लेडीज ऐसा ब्लाउज कॉपी कर सकती हैं। इस लवेंडर ब्लाउज पर कंट्रास्ट कलर एंब्रायडरी की गई है जो कि इसके स्टाइलिश बना रही है।