शौहर जी होंगे दीवाने-मस्ताने, Eid पर चुनें मेधा शंकर से ट्रेंडी ब्लाउज
Other Lifestyle Mar 21 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
शिमरी डीप नेक ब्लाउज डिजाइन
मेधा शंकर ने शिमरी लहंगा के साथ हॉट लुक कैरी करने के लिए डिजाइनर और स्टाइलिश शिमरी डीप नेक ब्लाउज डिजाइन पहना है। यंग लेडीज इस ब्लाउज डिजाइन को ईद पर कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
सीक्विन वर्क पर्ल वेविंग ब्लाउज
लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए मेधा शंकर का हैवी वर्क वाला सीक्विन वर्क पर्ल वेविंग ब्लाउज एकदम परफेक्ट है। आप ग्रीन साड़ी के साथ भी एलिगेंट लुक के लिए इस डिजाइन को चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डीप स्क्वायर नेक शॉर्ट ब्लाउज
सिंपल या लाइट साड़ी में गॉर्जियस लुक लेने के लिए आप एक्ट्रेस जैसा ये एंब्रॉयडरी वाला डीप स्क्वायर नेक शॉर्ट ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। इसे जब आप पहनेंगी तो सबकी नजर आप पर होगी।
Image credits: instagram
Hindi
नूडल स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन
मेधा शंकर ने नेट साड़ी के साथ हैवी एंब्रॉयडरी वाला नूडल स्ट्रैप ब्लाउज स्टाइल किया है। पार्टी में साड़ी को ग्लैमरस लुक देने के लिए यह ब्लाउज एकदम परफेक्ट ऑप्शन है।
Image credits: instagram
Hindi
वीनेक चिकनकारी वर्क येलो ब्लाउज
एक्ट्रेस का ये ब्लाउज देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है। प्रिंटेड साड़ी या प्लेन साड़ी के साथ आप एक्ट्रेस जैसा स्टाइलिश वीनेक चिकनकारी वर्क येलो ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
कंट्रास्ट एंब्रायडरी लवेंडर ब्लाउज
फंक्शन की लाइमलाइट में बने रहने के लिए यंग लेडीज ऐसा ब्लाउज कॉपी कर सकती हैं। इस लवेंडर ब्लाउज पर कंट्रास्ट कलर एंब्रायडरी की गई है जो कि इसके स्टाइलिश बना रही है।