हुमा कुरैशी ने हाफ हेयर को नॉट बैंड के साथ बांधा है। आप बालों को कलरफुल बैंड के साथ बांधकर खूबसूरत बना सकते हैं।
बाल अगर थोड़े लंबे हैं तो उन्हें वेवी लुक दें। अगर बाल सूखे हैं तो सीरम लगाकर उन्हें सॉफ्त और सिल्की बना सकती हैं।
अगर बाल छोटे हैं और उन्हें खोलने का मन भी नहीं है तो आप अपलिफ्ट बन बनारकर बालों को सुंदर तरीके से स्टाइल कर सकती हैं।
ईद में खुद को सिर्फ खूबसूरत सूट से नहीं बल्कि बालों में स्टाइलिश फूल लगाकर खुद को खूबसूरत दिखा सकती हैं। मेसी पोनीटेल को गजरे से सजाएं।
हुमा कुरैशी के बाल लंबे है उन्होंने वेवी हेयर को अपलिफ्ट हेयर स्टाइल में कन्वर्ट किया है। आप भी ऐसा लुक अपना सकती हैं।
बालों की लंबी ब्रेड बनाने का फैशन आज का नहीं बल्कि सालों पुराना है। लेकिन आज भी ब्रेड हेयरस्टाइल का लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज है।