7 Type Embroidery ब्लाउज, जो हर साड़ी की बनेंगे 100% मैचिंग
Hindi

7 Type Embroidery ब्लाउज, जो हर साड़ी की बनेंगे 100% मैचिंग

थ्रेड एंब्रायडरी डीप नेक ब्लाउज
Hindi

थ्रेड एंब्रायडरी डीप नेक ब्लाउज

सादगी भरी एंब्रायडरी की बात आती है तो सबसे ऊपर थ्रेड वर्क आता है। थ्रेड एंब्रायडरी डीप नेक ब्लाउज आपकी एक नहीं मल्टीपल साड़ियौं पर मैच होगा। क्योंकि इसमें कलरफुल थ्रेडिंग होती है।

Image credits: instagram
मिरर एंब्रायडरी वर्क  गोल्डन ब्लाउज
Hindi

मिरर एंब्रायडरी वर्क गोल्डन ब्लाउज

क्लासी स्टाइल के लिए मिरर एंब्रायडरी वर्क बेस्ट है। आप गोल्डन और सिल्वर कलर के ब्लाउज पर ऐसा वर्क चुन सकती हैं। ये बहुत ही वर्सटाइल लगते हैं और कई मौकों पर पहने जा सकते हैं। 

Image credits: Instagram
कलरफुल एंब्रायडर्ड हॉल्टर ब्लाउज
Hindi

कलरफुल एंब्रायडर्ड हॉल्टर ब्लाउज

सेसी एवरग्रीन ब्लाउज की तलाश में हैं तो आपको ऐसा कलरफुल एंब्रायडर्ड हॉल्टर डिजाइन चुनना चाहिए। पैडेड के साथ नेट लगवाकर इसे बोल्ड स्टाइल दें। कलरफुल कढ़ाई कई साड़ियों संग जमेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन एंड जरी एंब्रायडरी ब्लाउज

बात जब पार्टी वियर और शादी के लिए ब्लाउज चॉइस की आती है तो ऐसे स्टोन एंड जरी एंब्रायडरी डिजाइन बेस्ट हैं। आप गोल्डन कलर में इस तरह डिजाइन चुनेंगी तो ये एवरग्रीन रहेंगे। 

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल एंब्रायडरी वीनेक ब्लाउज

अगर किसी पार्टी वियर साड़ी में चार- चांद लगाने हैं तो आपको ऐसे पर्ल एंब्रायडरी वीनेक ब्लाउज चुनने चाहिए। इसे कट स्लीव में आप चुन सकती हैं। ऐसे डिजाइन आपको रेडीमेड भी मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

सितारा वर्क फुल स्लीव ब्लाउज

स्क्वायर नेक स्टाइल में आप इस तरह का सितारा वर्क फुल स्लीव ब्लाउज बनवा सकती हैं। आप इसमें सिंगल कलर में ब्लैक, रेड या वाइट चुन लें। इसे पहनकर आप स्टाइलिश लगेंगी। 

Image credits: Instagram

जया किशोरी की खूबसूरती का क्या है राज, रोजाना लगाती हैं बस ये चीज

एक-दूसरे से डबल मजबूती से बंधी रहेंगी कड़ियां, खरीदें Gold Snake Chain

छोटी हाइट भी लगेगी राइट! जब गली में पहनकर चलेंगी Rani से सूट

बेफिक्र होकर लें फैशन का मजा ! 50+ वुमन Co-Ord Sets में दिखें बिंदास