जया किशोरी की खूबसूरती का क्या है राज, रोजाना लगाती हैं बस ये चीज
Other Lifestyle Mar 21 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
कैसे पाएं बेदाग त्वचा
अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी त्वचा जया किशोरी की तरह बेदाग और चमकदार रहे, तो उनके नुस्खे जरूर आजमाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
खूबसूरती का क्या है राज
मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी की त्वचा हमेशा से बेदाग और आकर्षक रही है। उनकी त्वचा पर कोई दाग-धब्बा नहीं है और वह इसे अपनी खूबसूरती का राज मानती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
चेहरे पर लगाती हैं बस ये दो चीज
उनका कहना है कि वह हमेशा से दही और बेसन का इस्तेमाल करती आई हैं। यह नुस्खा न सिर्फ उनके चेहरे की चमक बढ़ाता है, बल्कि पुराने दाग-धब्बे भी कम करता है।
Image credits: pinterest
Hindi
कैसे करें इस्तेमाल?
जया किशोरी ने सिर्फ बेसन और दही की रेसिपी ही नहीं बताई है, बल्कि उन्होंने अपनी स्किनकेयर रूटीन में दो और चीजें भी जोड़ी हैं। एक है मॉइश्चराइजर और दूसरी है सनस्क्रीन।
Image credits: pinterest
Hindi
कैसे तैयार करें यह पैक?
जया किशोरी के मुताबिक, इस नुस्खे को तैयार करने के लिए आपको सिर्फ तीन चीजों की जरूरत है
2 चम्मच बेसन
1 बड़ा चम्मच दही
1/2 चम्मच हल्दी
Image credits: pinterest
Hindi
जया किशोरी की त्वचा का एक और खास राज
इसे रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाना है। इसके बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें। अब चेहरे को अच्छे से पोंछ लें, मॉइश्चराइजर लगाएं।