जया किशोरी की खूबसूरती का क्या है राज, रोजाना लगाती हैं बस ये चीज
Hindi

जया किशोरी की खूबसूरती का क्या है राज, रोजाना लगाती हैं बस ये चीज

कैसे पाएं बेदाग त्वचा
Hindi

कैसे पाएं बेदाग त्वचा

अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी त्वचा जया किशोरी की तरह बेदाग और चमकदार रहे, तो उनके नुस्खे जरूर आजमाएं।

Image credits: pinterest
खूबसूरती का क्या है राज
Hindi

खूबसूरती का क्या है राज

मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी की त्वचा हमेशा से बेदाग और आकर्षक रही है। उनकी त्वचा पर कोई दाग-धब्बा नहीं है और वह इसे अपनी खूबसूरती का राज मानती हैं।

Image credits: pinterest
चेहरे पर लगाती हैं बस ये दो चीज
Hindi

चेहरे पर लगाती हैं बस ये दो चीज

उनका कहना है कि वह हमेशा से दही और बेसन का इस्तेमाल करती आई हैं। यह नुस्खा न सिर्फ उनके चेहरे की चमक बढ़ाता है, बल्कि पुराने दाग-धब्बे भी कम करता है।

Image credits: pinterest
Hindi

कैसे करें इस्तेमाल?

जया किशोरी ने सिर्फ बेसन और दही की रेसिपी ही नहीं बताई है, बल्कि उन्होंने अपनी स्किनकेयर रूटीन में दो और चीजें भी जोड़ी हैं। एक है मॉइश्चराइजर और दूसरी है सनस्क्रीन।

Image credits: pinterest
Hindi

कैसे तैयार करें यह पैक?

जया किशोरी के मुताबिक, इस नुस्खे को तैयार करने के लिए आपको सिर्फ तीन चीजों की जरूरत है

2 चम्मच बेसन

1 बड़ा चम्मच दही

1/2 चम्मच हल्दी

Image credits: pinterest
Hindi

जया किशोरी की त्वचा का एक और खास राज

इसे रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाना है। इसके बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें। अब चेहरे को अच्छे से पोंछ लें, मॉइश्चराइजर लगाएं।

Image credits: pinterest

एक-दूसरे से डबल मजबूती से बंधी रहेंगी कड़ियां, खरीदें Gold Snake Chain

छोटी हाइट भी लगेगी राइट! जब गली में पहनकर चलेंगी Rani से सूट

बेफिक्र होकर लें फैशन का मजा ! 50+ वुमन Co-Ord Sets में दिखें बिंदास

शौहर भी होंगे चांद सी सूरत के मुरीद, ईद में पहनें Kashmiri Earring