कश्मीरी ब्रास झुमका की ये डिजाइन आजकल सोशल मीडिया में खूब ट्रेंड कर रही है। ईद-इफ्तार के आउटफिट के साथ आप इस झुमके को मैच कर सकती हैं।
झुमकी वाली ये इयररिंग कश्मीरी आउटफिट ही नहीं साड़ी सूट के साथ भी खूब जचेगी। हैवी झुमकी वाली ये झुमका खूबसूरत नग और मोती से सजी हुई है।
ब्रास और मॉर्डन झुमके से कुछ अलग चाहिए तो आप इस तरह के सुंदर मीनाकारी वाले रॉयल झुमके को अपने शरारा और गरारा सूट के लिए ले सकती हैं।
चेहरा चौड़ा है तो उसकी सुंदरता और खूबसूरती में चारचांद लगाने के लिए ये हैवी और बड़े मोर आकार वाले ये झुमका मुखड़े की सुंदरता को बढ़ाएगी।
डेझूर कश्मीरी लड़कियों की शान है, आप भी इस तरह के डेझूर कश्मीरी इयररिंग अपने ईद के आउटफिट के लिए लें और पाएं स्टाइलिश लुक।
इयर चेन के साथ ये रॉयल और ट्रेडिश्नल कश्मीरी झुमका न सिर्फ आपके आउटफिट के साथ जचेगी, बल्कि ये आपके चहरे को यूनिक लुक देगी।