प्यार+फ्यूचर करें सिक्योर ! नवरात्रि पर लाडो को दें 3gm Gold Earrings
Hindi

प्यार+फ्यूचर करें सिक्योर ! नवरात्रि पर लाडो को दें 3gm Gold Earrings

बेबी गोल्ड इयररिंग्स
Hindi

बेबी गोल्ड इयररिंग्स

नवरात्रि शुरू होने वाली है। ऐसे में घर पर छोटी बेटी है तो इस बार उसे कुछ खास तोहफा देते हुए गोल्ड इयररिंग्स खरीदें। ये भविष्य सेक्योर करने के साथ बेटी को पसंद भी आएगा।

Image credits: instagram
22kt गोल्ड इयररिंग्स फॉर बेबी
Hindi

22kt गोल्ड इयररिंग्स फॉर बेबी

बो स्टाइल ये गोल्ड इयररिंग्स लाडो पर बहुत प्यारे लगेंगे। ये छोटे होने के बाद भी एस्थेटिक लग रहे हैं। आप 10 हजार तक इसे बनवा सकते हैं। 

Image credits: instagram
गोल्ड इयररिंग्स फॉर किड गर्ल
Hindi

गोल्ड इयररिंग्स फॉर किड गर्ल

अगर बेटी स्कूल जाती है तो ट्राइंगल शेप पर ऐसी गोल्ड इयररिंग्स भी बढ़िया ऑप्शन है। यहां तो इसे प्योर गोल्ड पर तैयार किया गया है। हालांकि आप चाहे तो नग या स्टोन संग इसे बनवाएं।

Image credits: instagram
Hindi

स्मॉल च्लाइड गोल्ड इयररिंग्स

स्टड इयररिंग्स सभी पर अच्छे लगते हैं और ज्यादा बड़े भी नहीं होते। बेटी जीचें खो देती है तो ये बढ़िया रहेगा। सुनार के यहां हार्ट शेप से राउंड स्टड तक की ढेरों वैरायटी मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

स्टड गोल्ड इयररिंग्स फॉर किड

फ्लोरल गोल्ड स्टड स्कूल गोइंग गर्ल्स के लिए बेस्ट रहेंगे। आप इसे 7-8 ग्राम में मजबूती के साथ बनवा सकती हैं। अगर लटकन नहीं पसंद हैं तो इयररिंग्स बिल्कुल प्लेन रखें।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल गोल्ड इयररिंग्स

फ्लोरल गोल्ड इयररिंग्स आजकल हर किसी को पसंद आ रहे हैं। बजट की टेंशन नहीं है तो बिटिया रानी के लिए ऐसी छोटे-छोटे टॉप्स भी बनवाएं जा सकते हैं। 

Image credits: instagram

मेसी हेयर में नजर आएंगी सेसी, बिना ब्लो ड्राई के करें Kangana Ranaut सी 8 Hairstyle

फैशन+फॉर्मल का बेस्ट मेल ! जामदानी छोड़ पहनें फैंसी मसलिन साड़ी

लगेंगी कंगना रनौत की तरह तरह क्लासिक+संस्कारी, पहनें 8 साड़ी डिजाइंस

ज्ञान की देवी सा चेहरे में छलकेगा नूर! पहनें कथावाचक Chitralekha से 6 सूट