नवरात्रि शुरू होने वाली है। ऐसे में घर पर छोटी बेटी है तो इस बार उसे कुछ खास तोहफा देते हुए गोल्ड इयररिंग्स खरीदें। ये भविष्य सेक्योर करने के साथ बेटी को पसंद भी आएगा।
बो स्टाइल ये गोल्ड इयररिंग्स लाडो पर बहुत प्यारे लगेंगे। ये छोटे होने के बाद भी एस्थेटिक लग रहे हैं। आप 10 हजार तक इसे बनवा सकते हैं।
अगर बेटी स्कूल जाती है तो ट्राइंगल शेप पर ऐसी गोल्ड इयररिंग्स भी बढ़िया ऑप्शन है। यहां तो इसे प्योर गोल्ड पर तैयार किया गया है। हालांकि आप चाहे तो नग या स्टोन संग इसे बनवाएं।
स्टड इयररिंग्स सभी पर अच्छे लगते हैं और ज्यादा बड़े भी नहीं होते। बेटी जीचें खो देती है तो ये बढ़िया रहेगा। सुनार के यहां हार्ट शेप से राउंड स्टड तक की ढेरों वैरायटी मिल जाएगी।
फ्लोरल गोल्ड स्टड स्कूल गोइंग गर्ल्स के लिए बेस्ट रहेंगे। आप इसे 7-8 ग्राम में मजबूती के साथ बनवा सकती हैं। अगर लटकन नहीं पसंद हैं तो इयररिंग्स बिल्कुल प्लेन रखें।
फ्लोरल गोल्ड इयररिंग्स आजकल हर किसी को पसंद आ रहे हैं। बजट की टेंशन नहीं है तो बिटिया रानी के लिए ऐसी छोटे-छोटे टॉप्स भी बनवाएं जा सकते हैं।