लगेंगी कंगना रनौत की तरह तरह क्लासिक+संस्कारी, पहनें 8 साड़ी डिजाइंस
Hindi

लगेंगी कंगना रनौत की तरह तरह क्लासिक+संस्कारी, पहनें 8 साड़ी डिजाइंस

साड़ी में कंगना लगती हैं क्लासिक
Hindi

साड़ी में कंगना लगती हैं क्लासिक

कंगना रनौत का साड़ी सेंस कमाल का है। उनके पास साड़ियों का एक से बढ़कर एक कलेक्शन हैं। जिसे हम यहां पर दिखाने जा रहे हैं। आप इससे आइडिया लेकर खुद को निखार सकती हैं।

Image credits: kangana ranaut/instagram
रॉयल ब्लू सिल्क साड़ी
Hindi

रॉयल ब्लू सिल्क साड़ी

हैवी वर्क से सजे ब्लू सिल्क की साड़ी में कंगना ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर चौड़ा लेस लगाया गया है। वेडिंग फंक्शन में आप इस तरह की साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: kangana ranaut/instagram
पेस्टल कलर की चिकनकारी साड़ी
Hindi

पेस्टल कलर की चिकनकारी साड़ी

शाही लुक पाना चाहती है तो फिर कंगना की तरह पेस्टल कलर की साड़ी जरूर क्लोसेट में शामिल करें। साड़ी पर चिकनकारी वर्क किया गया है और चमक के लिए सीक्वेंस लगाया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

रॉयल ब्लू बनारसी साड़ी

कंगना रनौत रॉयल ब्लू बनारसी साड़ी में संस्कारी लुक दे रही हैं। साड़ी पर सिल्वर जरी का हैवी वर्क किया गया है। हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने इस खूबसूरत साड़ी को पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक शीयर साड़ी

पिंक कलर की शीयर साड़ी तन पर बहुत ही खूबसूरत लगती है। डीप वी नेक ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने इस साड़ी को स्टाइल किया है। पर्ल नेकलेस से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: pinterest.com
Hindi

गोल्डन कांजीवरम साड़ी

गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी में कंगना किसी देश की महारानी लग रही हैं। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ उन्होंने इस खूबसूरत साड़ी को स्टाइल किया है। इस तरह की साड़ी एवरग्रीन होती है। 

Image credits: pinterest
Hindi

येलो चुनरी प्रिंट साड़ी

हल्दी की रस्म हो या फिर पर्व त्योहार का मौसम आप येलो चुनरी प्रिंट साड़ी अपने लिए चुन सकती हैं। कंगना इस साड़ी में काफी ग्लोइंग लुक दे रही हैं।

Image credits: pinterest.com

ज्ञान की देवी सा चेहरे में छलकेगा नूर! पहनें कथावाचक Chitralekha से 6 सूट

एकदम TOP हीरो लगेंगे शौहर, बीवी फवाद खान सा स्टाइल करें मियां का लुक

यूट्यूब वीडियो वायरल नहीं हो रहा? कंटेंट क्रिएटर्स के लिए 8 Vastu Tips

खाला करेंगी रिश्ते की बात ! ईद पर बनाएं हिबा नवाब सी 8 Hairstyles