खाला करेंगी रिश्ते की बात ! ईद पर बनाएं हिबा नवाब सी 8 Hairstyles
Hindi

खाला करेंगी रिश्ते की बात ! ईद पर बनाएं हिबा नवाब सी 8 Hairstyles

ईद के लिए सिंपल हेयरस्टाइल
Hindi

ईद के लिए सिंपल हेयरस्टाइल

ईद आने वाली है। आउटफिट चाहे जितना महंगा क्यों न हो। अगर हेयरस्टाइल अच्छी नहीं हुई तो लुक खराब हो जाता है। ऐसे में देखें झनक एक्ट्रेस हिबा नवाब के हेयर लुक्स।

Image credits: instagram
गजरा- ब्रेड हेयरस्टाइल
Hindi

गजरा- ब्रेड हेयरस्टाइल

ईद पर अनारकली सलवार सूट पहनने का प्लान है तो इस बार पर बालों को खुला छोड़ने की बजय आप मिड पार्ट में सिंपल ब्रेड बनाकर गजरे से सजाएं और मांगटीका लगाएं। ये रॉयल लुक के लिए बेस्ट है।

Image credits: instagram
वेवी कर्ल हेयरस्टाइल
Hindi

वेवी कर्ल हेयरस्टाइल

ज्यादा लंबे बाल नहीं है तो बेफिक्र होकर वेवी कर्ल चुनें। हिदा ने फ्रंट से बालों को थोड़ा बाउंस दिया है तो एलीगेंस क्रिएट कर रहा है। आप इसे मॉर्डन-वेस्टर्न हर ड्रेस संग चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रेंच लो बन हेयरस्टाइल

साड़ी या लहंगा पहनने का मन है तो लो बन से बढ़िया कोई हेयरस्टाइल नहीं मिलेगी। आप भी फ्रंट से फेच कर पीछे जूड़ा बना लें। हैवी लुक के लिए गजरे या फिर फूलों का यूज करें।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल चोटी विद इयर चेन

अगर आउटफिट हैवी है तो हेयरस्टाइल बिल्कुल सिंपल रखनी चाहिए। हिदा ने हैवी एंब्रॉयडरी लहंगो को बन संग स्टाइल किया है। जहां ईयर चेन इसे और भी ज्यादा खास बना रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

कर्ल हेयरस्टाइल

आजकल  लड़कियां कर्ल हेयर की दीवानी है। आप ईद पर मॉर्डन और क्लासी दिखना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ऐसी हेयर कर्ल की हेल्प 10 मिनट में बनाई जा सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

लॉन्ग कर्ली हेयर

ईद पर गाउन पहन रही है तो लॉन्ग कर्ल हेयर लुक जरूर ट्राई करें। हिदा ने बालों को घुंघराला लुक देते हुए एक्सटेंशन लगाए हैं। ये आपको बहुत रॉयल लुक देगा। 

Image credits: instagram

मामू की चहेती बनेगी भांजी, ईदी में दें ट्रेंडी Rose Gold Ring

स्टाइल+संस्कार का मजा एकसाथ, चुनें क्वीन से हैंडक्राफ्ट ब्लाउज

सिंपल साड़ी भी लगेगी बवाल, जब पहनेंगी शानदार मिरर वर्क ब्लाउज

पिस्ता+अखरोट के छिलके के कमाल, आर्ट प्रोजेक्ट में बच्चे आएंगे अव्वल