सिंपल साड़ी भी लगेगी बवाल, जब पहनेंगी शानदार मिरर वर्क ब्लाउज
Hindi

सिंपल साड़ी भी लगेगी बवाल, जब पहनेंगी शानदार मिरर वर्क ब्लाउज

मिरर वर्क पैडेड ब्लाउज
Hindi

मिरर वर्क पैडेड ब्लाउज

सिंपल सी साड़ी को देना है नया और कॉस्टली टच तो पहनें बड़े मिरर वर्क वाला ब्लाउज। इसे पहनते ही आपका लुक बेहद कमाल का नजर आएगा। साथ ही साड़ी की कीमत भी बढ़ जाएगी।

Image credits: pinterest
स्लीवलेस मिरर वर्क ब्लाउज
Hindi

स्लीवलेस मिरर वर्क ब्लाउज

पार्टी वेयर में मिरर वर्क ब्लाउज आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। काले रंग की साड़ी के साथ आप काले रंग का मिरर वर्क ब्लाउज पहनें तो आप किसी अप्सरा से कम नहीं लगेंगी।

Image credits: pinterest
नेट मिरर वर्क ब्लाउज
Hindi

नेट मिरर वर्क ब्लाउज

नेट मिरर वर्क ब्लाउज को आप लहंगे या साड़ी दोनों के साथ वियर कर सकती हैं। ये ब्लाउज की डिजाइन आपको बोल्ड लुक देगा। इसमें नेक पर दिया गया डिजाइन बेहद शानदार और खूबसूरत है।

Image credits: pinterest
Hindi

फुल स्लीव्स हैवी मिरर वर्क ब्लाउज

फुल स्लीव्स हैवी मिरर वर्क वाली डिजाइनर ब्लाउज आपकी सस्ती और सिंपल साड़ी के लिए बेस्ट है। आप इसे ईद की शाम पहनें तो दूर से ही आपकी चमक नजर आएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

लेस मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन

लेस मिरर वर्क ब्लाउज की डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन किसी भी तरह की साड़ी के लिए बेस्ट ऑपशन हो सकता है। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप सिंपल साड़ी को भी ट्रेंडिंग लुक दे सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

स्लीवलेस हाई नेक मिरर वर्क ब्लाउज

स्लीवलेस मिरर वर्क हाई नेक ब्लाउज डिजाइन बेहद खूबसूरत ब्लाउज है। सिल्वर रंग की मिरर ब्लाउज डिजाइन के साथ किसी भी रंग की साड़ी बेहद क्लासिक नजर आएगा।

Image credits: pinterest

पिस्ता+अखरोट के छिलके के कमाल, आर्ट प्रोजेक्ट में बच्चे आएंगे अव्वल

Eid बनेगी मुगल कालीन, कंगना रनौत से पहनें 7 मिक्स-एन-मैच सूट

मंगलसूत्र+चेन हुआ पुराना ! रॉयल लुक के लिए पहनें करीमानी Gola Mala

घर में इस पानी से लगाएं पोछा, नहीं आएंगे चींटी, कॉकरोच और मच्छर