सिंपल सी साड़ी को देना है नया और कॉस्टली टच तो पहनें बड़े मिरर वर्क वाला ब्लाउज। इसे पहनते ही आपका लुक बेहद कमाल का नजर आएगा। साथ ही साड़ी की कीमत भी बढ़ जाएगी।
पार्टी वेयर में मिरर वर्क ब्लाउज आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। काले रंग की साड़ी के साथ आप काले रंग का मिरर वर्क ब्लाउज पहनें तो आप किसी अप्सरा से कम नहीं लगेंगी।
नेट मिरर वर्क ब्लाउज को आप लहंगे या साड़ी दोनों के साथ वियर कर सकती हैं। ये ब्लाउज की डिजाइन आपको बोल्ड लुक देगा। इसमें नेक पर दिया गया डिजाइन बेहद शानदार और खूबसूरत है।
फुल स्लीव्स हैवी मिरर वर्क वाली डिजाइनर ब्लाउज आपकी सस्ती और सिंपल साड़ी के लिए बेस्ट है। आप इसे ईद की शाम पहनें तो दूर से ही आपकी चमक नजर आएगी।
लेस मिरर वर्क ब्लाउज की डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन किसी भी तरह की साड़ी के लिए बेस्ट ऑपशन हो सकता है। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप सिंपल साड़ी को भी ट्रेंडिंग लुक दे सकती हैं।
स्लीवलेस मिरर वर्क हाई नेक ब्लाउज डिजाइन बेहद खूबसूरत ब्लाउज है। सिल्वर रंग की मिरर ब्लाउज डिजाइन के साथ किसी भी रंग की साड़ी बेहद क्लासिक नजर आएगा।