मंगलसूत्र+चेन हुआ पुराना ! रॉयल लुक के लिए पहनें करीमानी Gola Mala
Hindi

मंगलसूत्र+चेन हुआ पुराना ! रॉयल लुक के लिए पहनें करीमानी Gola Mala

गोल्ड मंगलसूत्र छोड़ पहनें करीमानी माला
Hindi

गोल्ड मंगलसूत्र छोड़ पहनें करीमानी माला

गोल्ड मंगलसूत्र हर कोई पहनता है। आप भी फैशन अपडेट करते हुए इसे करीमानी माला से रिप्लेस करें। ये केरल की ट्रेडिशनल ज्वेलरी है, जिसे सुहागन महिलाएं स्टाइल करती हैं। 

Image credits: instagram
 गोल्ड माला विद लॉकेट
Hindi

गोल्ड माला विद लॉकेट

करीमानी माला काले कांच के मोतियों और सोने की चेन पर तैयार की जाती है। आप 5-7 ग्राम में इसे बनवा सकती हैं। साथ में स्मॉल लॉकेट एड करना न भूलें। 

Image credits: instagram
सिंपल गोल्ड माला
Hindi

सिंपल गोल्ड माला

अगर ऑफिस जाती है तो ज्यादा तामझाम पसंद नहीं होगा। आप काले मोतियों और गोल्ड पर मिक्स ऐसी गोल्ड चेन तैयार करवाएं। जहां वन आइबॉल बीच में अटैच किया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक बीड गोल्ड चेन

बजट के साथ फैशन मेंनेटन करते हुए ब्लैक बीड गोल्ड चेन भी चुन सकती हैं। इसमें गोल्ड ज्वाइंट संग बनाया जाता है। आप छोटे से गोल्ड पैंडेंट संग इसे स्टाइल कर गॉर्जियस बना सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एंटीक गोल्ड चेन विद लॉकेट

एंटीक गोल्ड चेन विद लॉकेट मजबूती के साथ रॉयल लुक देती है। आप कुछ भारी ढूंढ रही हैं तो इसे विकल्प बना सकती हैं। सुनार की दुकान पर ये 10 ग्राम तक मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

कस्टमाइज गोल्ड माला

कस्टमाइज गोल्ड माला मॉर्डन ब्राइड्स की पहली पसंद बनी हुई है। आप भी उन्हीं में से हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ये मंगलसूत्र और नेकलेस दोनों की कमी पूरी करेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

सोने के माला के लेटेस्ट डिजाइन

डबल चेन और स्टोन पर ये गोल्ड माला बहुत क्लासी लग रही है। इसे पहनकर आप रानी से कम तो बिल्कुल नहीं लगने वाली है। इसकी कई वैरायटी जोहरी की दुकान पर मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram

घर में इस पानी से लगाएं पोछा, नहीं आएंगे चींटी, कॉकरोच और मच्छर

नई बहू पहनें यूनिक डिजाइन 8 मंगलसूत्र, छुप-छुपकर देखेंगी जेठानी+सास

लगेंगी मोहल्ले की फैशनेबल मेम साब! सिंपल साड़ी संग चुनें 6 ऑफ शोल्डर ब्लाउज

बंदगला के 9 फैंसी+यूनिक डिजाइंस, बनवाकर ब्लाउज लगेगा 1 नंबर