मौसम गर्म होने के साथ ही मक्खी, मच्छर, चींटियां और कॉकरोच जैसे कीड़े-मकोड़े ठंडक पाने के लिए घरों में घुसने लगते हैं। जो हमारी परेशानियां बढ़ा देता है।
दिनभर चींटियां और कॉकरोच आपको परेशान करते हैं तो रात में मच्छरों का आतंक शुरू हो जाता है जो आपको चैन से सोने नहीं देते।इन कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए आपको छोटा सा उपाय करना होगा।
घर के फर्श की अगर सही तरीके से सफाई की जाए तो मच्छर, मक्खियां, कॉकरोच और चींटियां दूर रहती हैं। इसके लिए पोछा लगाने के पानी में नींबू और नमक मिलाकर पोछा करें।
नींबू और फिटकरी के पानी से पोछा लगाने से कीड़े-मकोड़े दूर रहते हैं। यह पोछा खास तौर पर फर्श पर रेंगने वाले कीड़ों को मारता है और मक्खी-मच्छर भी घर में नहीं भटकते।
एक बाल्टी में पानी भरकर उसमें काली मिर्च को पीस लें या काली मिर्च का पाउडर मिला लें। इस काली मिर्च के पानी में पोछा लगाएं। ऐसा करने से मच्छर छटपटाने लगेंगे और भाग जाएंगे।
पानी में बेकिंग सोडा और सिरका मिलाकर पोछा लगाएं। इस पानी को चींटियों, कॉकरोचों या मच्छरों को भगाने के लिए सीधे उन पर भी छिड़का जा सकता है।