घर में इस पानी से लगाएं पोछा, नहीं आएंगे चींटी, कॉकरोच और मच्छर
Hindi

घर में इस पानी से लगाएं पोछा, नहीं आएंगे चींटी, कॉकरोच और मच्छर

गर्मी शुरू होते ही चींटियां का आतंक
Hindi

गर्मी शुरू होते ही चींटियां का आतंक

मौसम गर्म होने के साथ ही मक्खी, मच्छर, चींटियां और कॉकरोच जैसे कीड़े-मकोड़े ठंडक पाने के लिए घरों में घुसने लगते हैं। जो हमारी परेशानियां बढ़ा देता है।

Image credits: pinterest
कॉकरोज से कैसे पाएं छुटकारा
Hindi

कॉकरोज से कैसे पाएं छुटकारा

दिनभर चींटियां और कॉकरोच आपको परेशान करते हैं तो रात में मच्छरों का आतंक शुरू हो जाता है जो आपको चैन से सोने नहीं देते।इन कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए आपको छोटा सा उपाय करना होगा।

Image credits: pinterest
पोछा के पानी में मिलाएं ये चीज
Hindi

पोछा के पानी में मिलाएं ये चीज

घर के फर्श की अगर सही तरीके से सफाई की जाए तो मच्छर, मक्खियां, कॉकरोच और चींटियां दूर रहती हैं। इसके लिए पोछा लगाने के पानी में नींबू और नमक मिलाकर पोछा करें।

Image credits: pinterest
Hindi

फिटकरी के पानी से करें पोछा

नींबू और फिटकरी के पानी से पोछा लगाने से कीड़े-मकोड़े दूर रहते हैं। यह पोछा खास तौर पर फर्श पर रेंगने वाले कीड़ों को मारता है और मक्खी-मच्छर भी घर में नहीं भटकते।

Image credits: pinterest
Hindi

काली मिर्च भी कारगर

एक बाल्टी में पानी भरकर उसमें काली मिर्च को पीस लें या काली मिर्च का पाउडर मिला लें। इस काली मिर्च के पानी में पोछा लगाएं। ऐसा करने से मच्छर छटपटाने लगेंगे और भाग जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

बेकिंग सोडा और सिरका

पानी में बेकिंग सोडा और सिरका मिलाकर पोछा लगाएं। इस पानी को चींटियों, कॉकरोचों या मच्छरों को भगाने के लिए सीधे उन पर भी छिड़का जा सकता है। 

Image credits: pinterest

नई बहू पहनें यूनिक डिजाइन 8 मंगलसूत्र, छुप-छुपकर देखेंगी जेठानी+सास

लगेंगी मोहल्ले की फैशनेबल मेम साब! सिंपल साड़ी संग चुनें 6 ऑफ शोल्डर ब्लाउज

बंदगला के 9 फैंसी+यूनिक डिजाइंस, बनवाकर ब्लाउज लगेगा 1 नंबर

₹200 मीटर वाले कपड़े से बनेगा शानदार Brasso Lehenga, दीदी की शादी के लिए करवा लें रेडी