घर में इस पानी से लगाएं पोछा, नहीं आएंगे चींटी, कॉकरोच और मच्छर
Other Lifestyle Mar 21 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
गर्मी शुरू होते ही चींटियां का आतंक
मौसम गर्म होने के साथ ही मक्खी, मच्छर, चींटियां और कॉकरोच जैसे कीड़े-मकोड़े ठंडक पाने के लिए घरों में घुसने लगते हैं। जो हमारी परेशानियां बढ़ा देता है।
Image credits: pinterest
Hindi
कॉकरोज से कैसे पाएं छुटकारा
दिनभर चींटियां और कॉकरोच आपको परेशान करते हैं तो रात में मच्छरों का आतंक शुरू हो जाता है जो आपको चैन से सोने नहीं देते।इन कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए आपको छोटा सा उपाय करना होगा।
Image credits: pinterest
Hindi
पोछा के पानी में मिलाएं ये चीज
घर के फर्श की अगर सही तरीके से सफाई की जाए तो मच्छर, मक्खियां, कॉकरोच और चींटियां दूर रहती हैं। इसके लिए पोछा लगाने के पानी में नींबू और नमक मिलाकर पोछा करें।
Image credits: pinterest
Hindi
फिटकरी के पानी से करें पोछा
नींबू और फिटकरी के पानी से पोछा लगाने से कीड़े-मकोड़े दूर रहते हैं। यह पोछा खास तौर पर फर्श पर रेंगने वाले कीड़ों को मारता है और मक्खी-मच्छर भी घर में नहीं भटकते।
Image credits: pinterest
Hindi
काली मिर्च भी कारगर
एक बाल्टी में पानी भरकर उसमें काली मिर्च को पीस लें या काली मिर्च का पाउडर मिला लें। इस काली मिर्च के पानी में पोछा लगाएं। ऐसा करने से मच्छर छटपटाने लगेंगे और भाग जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
बेकिंग सोडा और सिरका
पानी में बेकिंग सोडा और सिरका मिलाकर पोछा लगाएं। इस पानी को चींटियों, कॉकरोचों या मच्छरों को भगाने के लिए सीधे उन पर भी छिड़का जा सकता है।