Hindi

₹200 मीटर वाले कपड़े से बनेगा शानदार Brasso Lehenga

Hindi

दीदी की शादी में बनवाएं ब्रासो लहंगा

ब्रासो फैब्रिक आपको मार्केट में ₹200 मीटर में मिल जाएगा। आप ढाई से 3 मीटर कपड़ा लेकर इस तरीके का घेरदार ब्रासो लहंगा बनवाएं। हैवी लुक देने के लिए चौड़ा बॉर्डर बॉटम पर लगवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पिंक और ब्लैक ब्रासो लहंगा

नेट ब्रासो लहंगा आपके लुक को एलीवेट करेगा। आप पिंक बेस में ब्रासो सेल्फ डिजाइन वाला लहंगा बनवाएं। इसके ऊपर ब्लैक कलर की बॉर्डर लगवाएं। ब्लैक स्ट्राइप्स ब्लाउज और पिंक चुन्नी पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

येलो ब्रासो लहंगा

दीदी के हल्दी फंक्शन में आप सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो सेल्फ वर्क हुआ नेट का येलो कलर का फ्लेयर लहंगा बनवाएं। इसके साथ स्लीवलेस येलो कलर का ब्लाउज और नेट की डालें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्क ब्रासो लहंगा

सिल्क फैब्रिक में भी ब्रासो प्रिंट बहुत ही खूबसूरत लगता है। आप पिस्ता कलर का कलीदार लहंगा बनवाएं। इसके साथ डार्क ग्रीन कलर का वेलवेट का ब्लाउज पहनें और टिशू की चुन्नी स्टाइल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कलीदार ब्रासो लहंगा

पर्पल और सी ब्लू कलर में ब्रासो फैब्रिक लेकर पैनलिंग लहंगा भी बनवा सकते हैं। अलग-अलग कलर की कली डलवाकर घेरदार लहंगा स्टिच करवाएं। इसके साथ पर्पल कलर का एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सी ब्लू ब्रासो लहंगा

सी ब्लू कलर के बेस में गोल्डन कलर का ब्रासो डिजाइन लहंगा भी आप दीदी की शादी में पहन सकती हैं। सेम फैब्रिक का एल्बो स्लीव्स ब्लाउज बनवाएं और नेट की चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

लैवेंडर लहंगा लुक करें ट्राई

यंग गर्ल्स के ऊपर लैवेंडर कलर बहुत खूबसूरत लगता है। आप लैवेंडर बेस में गोल्डन ब्रासो का वर्क किया हुआ सिल्क लहंगा बनवा सकती हैं। इसके साथ पफ स्लीव्स ब्लाउज और सिल्क चुन्नी पहनें।

Image credits: Pinterest

₹500 में नवरात्रि फैशन ! देखें लेहरिया कुर्ता सेट के लेटेस्ट डिजाइन

दिल तक पहुंचेगा भूरी आंखों का जादू! चुनें Rani Mukherji से 6 आई मेकअप लुक

बहू करेगी ताउम्र जी हुजूरी, मुंह दिखाई में दें 8 फ्लोरल गोल्ड कंगन

शौहर की मदहोशी का आलम होगा हाई, ईद पर बेगम स्टाइल करें Wine कलर लहंगा