ब्रासो फैब्रिक आपको मार्केट में ₹200 मीटर में मिल जाएगा। आप ढाई से 3 मीटर कपड़ा लेकर इस तरीके का घेरदार ब्रासो लहंगा बनवाएं। हैवी लुक देने के लिए चौड़ा बॉर्डर बॉटम पर लगवाएं।
नेट ब्रासो लहंगा आपके लुक को एलीवेट करेगा। आप पिंक बेस में ब्रासो सेल्फ डिजाइन वाला लहंगा बनवाएं। इसके ऊपर ब्लैक कलर की बॉर्डर लगवाएं। ब्लैक स्ट्राइप्स ब्लाउज और पिंक चुन्नी पहनें।
दीदी के हल्दी फंक्शन में आप सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो सेल्फ वर्क हुआ नेट का येलो कलर का फ्लेयर लहंगा बनवाएं। इसके साथ स्लीवलेस येलो कलर का ब्लाउज और नेट की डालें।
सिल्क फैब्रिक में भी ब्रासो प्रिंट बहुत ही खूबसूरत लगता है। आप पिस्ता कलर का कलीदार लहंगा बनवाएं। इसके साथ डार्क ग्रीन कलर का वेलवेट का ब्लाउज पहनें और टिशू की चुन्नी स्टाइल करें।
पर्पल और सी ब्लू कलर में ब्रासो फैब्रिक लेकर पैनलिंग लहंगा भी बनवा सकते हैं। अलग-अलग कलर की कली डलवाकर घेरदार लहंगा स्टिच करवाएं। इसके साथ पर्पल कलर का एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें।
सी ब्लू कलर के बेस में गोल्डन कलर का ब्रासो डिजाइन लहंगा भी आप दीदी की शादी में पहन सकती हैं। सेम फैब्रिक का एल्बो स्लीव्स ब्लाउज बनवाएं और नेट की चुन्नी पेयर करें।
यंग गर्ल्स के ऊपर लैवेंडर कलर बहुत खूबसूरत लगता है। आप लैवेंडर बेस में गोल्डन ब्रासो का वर्क किया हुआ सिल्क लहंगा बनवा सकती हैं। इसके साथ पफ स्लीव्स ब्लाउज और सिल्क चुन्नी पहनें।