बहू करेगी ताउम्र जी हुजूरी, मुंह दिखाई में दें 8 फ्लोरल गोल्ड कंगन
Hindi

बहू करेगी ताउम्र जी हुजूरी, मुंह दिखाई में दें 8 फ्लोरल गोल्ड कंगन

ग्रीन स्टोन फ्लोरल गोल्ड कंगन
Hindi

ग्रीन स्टोन फ्लोरल गोल्ड कंगन

बहू की मुंह दिखाई में गोल्ड देने का रिवाज है। आपके घर भी अगर दुल्हन आ रही है तो ग्रीन स्टोन वाले फ्लोरल गोल्ड कंगन गिफ्ट कर सकती हैं। नई दुल्हन के हाथों में ये कंगन खूब खिलेगी।

Image credits: pinterest
गुलाब एंड लक्ष्मी पैटर्न गोल्ड कंगन
Hindi

गुलाब एंड लक्ष्मी पैटर्न गोल्ड कंगन

गोल्ड कंगन पर लक्ष्मी जी और गुलाब डिजाइन बनाया गया है। इस तरह के कंगन क्लासिक लुक देते हैं। हालांकि ये काफी हैवी होते हैं और कीमत काफी होती है। आपका बजट अलाउ करता है तो इसे खरीदें।

Image credits: pinterest
जालीदार फ्लोरल गोल्ड कंगन
Hindi

जालीदार फ्लोरल गोल्ड कंगन

फूल और लीफ पैटर्न में जालीदार गोल्ड कंगन डिजाइन किया गया है। देखने में यह कंगन हैवी होता है, लेकिन वेट में काफी कम। सूट और साड़ी पर इस तरह के कंगन काफी अच्छे लगते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल फ्लोरल कंगन

ट्रेडिशनल फ्लोरल कंगन एक विरासत के तौर पर अपनी बहू को घर आने के बाद पहना सकती है। इस तरह के कंगन वो अपने आने वाली पीढ़ियों को सौंप सकती है। साड़ी - लहंगे पर यह काफी सुंदर दिखती है।

Image credits: pinterest
Hindi

नक्काशीदार फूल डिजाइन वाला कंगन

इस कंगन पर बारीक नक्काशीदार वर्क किया गया है। फूल के डिजाइन में रेड स्टोन जड़ा गया है, जिसकी वजह से इसकी खूबसूरती और बढ़ गई है। 80 K के अंदर इस तरह के गोल्ड कंगन आपको मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल एंड कुंदन वर्क फ्लोरल कंगन

अगर आप राजस्थानी फ्लोरल कंगन डिजाइन की तलाश में हैं तो इसे देख सकते हैं। फ्लावर डिजाइन के अंदर कलरफुल कुंदन जोड़ा गया है और साइड में पर्ल का टच दिया गया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल फ्लोलर एंड लीफ पैटर्न कंगन

सिंपल और सोबर लुक के लिए आप इस तरह के कंगन हाथों पर सजाने के लिए खरीद सकती हैं। 22 कैरेट में इस तरह के कंगन के कई डिजाइन मौजूद है। आप चाहें तो सुनार से इसे बनवा भी सकती हैं।

Image credits: pinterest

शौहर की मदहोशी का आलम होगा हाई, ईद पर बेगम स्टाइल करें Wine कलर लहंगा

सासू की लाडली बहू का पाएंगी खिताब, खरीदकर गिफ्ट करें 8 कश्मीरी साड़ी

बच्चों की फेवरेट टीचर बन जाएंगी आप, स्कूल में पहनें 500 वाली Kota Doria Saree

बल्की फिगर+शॉर्ट हाइट में लगेंगी क्लासी, पहनें Rani Mukherjee से 8 लहंगे