फेवरेट टीचर बन जाएंगी आप, स्कूल में पहनें 500 वाली Kota Doria Saree
Hindi

फेवरेट टीचर बन जाएंगी आप, स्कूल में पहनें 500 वाली Kota Doria Saree

कोटा डोरिया साड़ी की खासियत
Hindi

कोटा डोरिया साड़ी की खासियत

कोटा डोरिया साड़ी राजस्थान की ट्रेडिशनल साड़ी है, जो सॉफ्ट और ब्रीदेबल फैब्रिक में बनाई जाती है। गर्मियों में यह बेस्ट ऑप्शन मानी जाती है। इसमें खास तरह की खाट बुनाई की जाती है।

Image credits: Pinterest
जिग-जैग पैटर्न कोटा डोरिया साड़ी
Hindi

जिग-जैग पैटर्न कोटा डोरिया साड़ी

स्कूल टीचर्स के ऊपर इस तरह के क्रीम बेस में रेड कलर की जिग-जैग स्ट्राइप्स वाली कोटा डोरिया साड़ी बहुत ही खूबसूरत लगेंगी। इसके साथ आप एक ब्लैक कलर का ब्लाउज वियर करें।

Image credits: Pinterest
इंडिगो प्रिंट कोटा डोरिया साड़ी
Hindi

इंडिगो प्रिंट कोटा डोरिया साड़ी

स्कूल टीचर्स के ऊपर ब्लॉक और इंडिगो प्रिंट्स बहुत खूबसूरत लगते हैं। आप कोटा डोरिया फैब्रिक में इस तरह के ब्लू और व्हाइट कलर के इंडिगो प्रिंट वाली साड़ी भी चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

अजरक प्रिंट कोटा डोरिया साड़ी

कोटा डोरिया साड़ी में अजरक प्रिंट गर्मियों में आपको कूल लुक देंगे। आप येलो बेस में रेड कलर के अजरक प्रिंट वाली बॉर्डर की साड़ी ले सकती हैं। उसके साथ रेड कलर का ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मेहरून कोटा डोरिया साड़ी

आप स्कूल में बच्चों की फेवरेट बनना चाहती हैं, तो ब्लैक कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ मेहरून कलर की ट्रांसपेरेंट कोटा डोरिया साड़ी ले सकती हैं। इस साड़ी की हाथ से बुनाई की जाती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कलमकारी प्रिंट कोटा डोरिया साड़ी

कोटा डोरिया ब्रीदेबल फैब्रिक में आप इस तरह के कलमकारी प्रिंट की हुई साड़ी भी कैरी करें। जिसमें ऑरेंज कलर का पतला सा बॉर्डर और पल्लू दिया है। इसके साथ ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट कोटा डोरिया साड़ी

ग्रीन कलर के बेस में पिंक कलर के फ्लोरल डिजाइन वाली कोटा डोरिया साड़ी भी आप चुन सकती हैं। इसके साथ ब्लैक कलर का कॉमन स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest

बल्की फिगर+शॉर्ट हाइट में लगेंगी क्लासी, पहनें Rani Mukherjee से 8 लहंगे

संस्कृत में रखें बेटे का मॉडर्न और पॉपुलर नाम, नेम का अर्थ है शानदार

ईदी दें 100 या 500 रु, सीधे हाथ में पकड़ाने के बजाय चुनें 5 फैंसी WAY

ऑफिस से लेकर पार्टी तक के लिए बेस्ट है Angarkha Suit, देखें नई डिजाइन