कोटा डोरिया साड़ी राजस्थान की ट्रेडिशनल साड़ी है, जो सॉफ्ट और ब्रीदेबल फैब्रिक में बनाई जाती है। गर्मियों में यह बेस्ट ऑप्शन मानी जाती है। इसमें खास तरह की खाट बुनाई की जाती है।
स्कूल टीचर्स के ऊपर इस तरह के क्रीम बेस में रेड कलर की जिग-जैग स्ट्राइप्स वाली कोटा डोरिया साड़ी बहुत ही खूबसूरत लगेंगी। इसके साथ आप एक ब्लैक कलर का ब्लाउज वियर करें।
स्कूल टीचर्स के ऊपर ब्लॉक और इंडिगो प्रिंट्स बहुत खूबसूरत लगते हैं। आप कोटा डोरिया फैब्रिक में इस तरह के ब्लू और व्हाइट कलर के इंडिगो प्रिंट वाली साड़ी भी चुन सकती हैं।
कोटा डोरिया साड़ी में अजरक प्रिंट गर्मियों में आपको कूल लुक देंगे। आप येलो बेस में रेड कलर के अजरक प्रिंट वाली बॉर्डर की साड़ी ले सकती हैं। उसके साथ रेड कलर का ब्लाउज पहनें।
आप स्कूल में बच्चों की फेवरेट बनना चाहती हैं, तो ब्लैक कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ मेहरून कलर की ट्रांसपेरेंट कोटा डोरिया साड़ी ले सकती हैं। इस साड़ी की हाथ से बुनाई की जाती है।
कोटा डोरिया ब्रीदेबल फैब्रिक में आप इस तरह के कलमकारी प्रिंट की हुई साड़ी भी कैरी करें। जिसमें ऑरेंज कलर का पतला सा बॉर्डर और पल्लू दिया है। इसके साथ ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।
ग्रीन कलर के बेस में पिंक कलर के फ्लोरल डिजाइन वाली कोटा डोरिया साड़ी भी आप चुन सकती हैं। इसके साथ ब्लैक कलर का कॉमन स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।