Hindi

ऑफिस से लेकर पार्टी तक के लिए बेस्ट है Angarkha Suit, देखें नई डिजाइन

Hindi

अनारकली अंगरखा सूट

नेट फैब्रिक में अनारकली अंगरखा सूट की ये डिजाइन बेस्ट है। अगर आपको लटकन पसंद है तो आप भी इस तरह का सूट बनवा सकती हैं या ऑनलाइन ऑफलाइन भी आपको ये सूट आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन फ्रॉक अंगरखा सूट

ग्रीन कलर की फ्रॉक स्टाइल में ये अंगरखा सूट बेहद खूबसूरत लुक दे रहा। आप इसे ऑफिस लेकर पार्टी तक पहन सकती हैं। इसमें सामने लगा लटकन सूट की खूबसूरती को बढ़ा रहा।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्क अंगरखा सूट

प्लाजो स्टाइल में सिल्क अंगरखा सूट को आप ऑफिस के आलावा पार्टी के लिए भी सिलेक्ट कर सकती हैं। आपको ये सूट रॉयल लुक देगा। आपको ये 1500 रुपए से लेकर 2500 रुपए तक मिल जाएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्कर्ट अंगरखा सूट

ईद जैसे मौके पर आप इस अंगरखा सूट को स्कर्ट के साथ भी पहनें तो बेहद खूबसूरत लगेंगी। आपकोसूट ये सूट 1500 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी अंगरखा सूट

शादी जैसे खास मौके पर आप स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं तो इस सूट की डिजाइन अभी ही सेव करके रख लें। आप इस सूट में रॉयल लुक पाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

कलीदार अंगरखा सूट

सफेद रंग की कलीदार अंगरखा सूट पहनें तो आप क्लासिक लुक पाएंगी। आप इस ऑफिस और पार्टी में पहनें तो कमाल की लगेंगी। आप इसे ट्राई जरूर करें।

Image credits: pinterest

हर बात पर हामी भरेंगे पतिदेव! पहन कर निकलें 6 फुल स्लीव Sequin Blouse

45+ में भी पल्लू थाम सैयां घूमेंगे आगे-पीछे, चुनें Rani Mukerji सी साड़ी

नवरात्रि पर मिलेगा देवी लुक ! कैरी करें सोनारिका भदौरिया जैसी 8 साड़ी

2000 रु में दिखेंगी संस्कारी कुड़ी ! पहनें स्टोनकट चांदी की बिछिया