नेट फैब्रिक में अनारकली अंगरखा सूट की ये डिजाइन बेस्ट है। अगर आपको लटकन पसंद है तो आप भी इस तरह का सूट बनवा सकती हैं या ऑनलाइन ऑफलाइन भी आपको ये सूट आसानी से मिल जाएगा।
ग्रीन कलर की फ्रॉक स्टाइल में ये अंगरखा सूट बेहद खूबसूरत लुक दे रहा। आप इसे ऑफिस लेकर पार्टी तक पहन सकती हैं। इसमें सामने लगा लटकन सूट की खूबसूरती को बढ़ा रहा।
प्लाजो स्टाइल में सिल्क अंगरखा सूट को आप ऑफिस के आलावा पार्टी के लिए भी सिलेक्ट कर सकती हैं। आपको ये सूट रॉयल लुक देगा। आपको ये 1500 रुपए से लेकर 2500 रुपए तक मिल जाएगा।
ईद जैसे मौके पर आप इस अंगरखा सूट को स्कर्ट के साथ भी पहनें तो बेहद खूबसूरत लगेंगी। आपकोसूट ये सूट 1500 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक मिल जाएगा।
शादी जैसे खास मौके पर आप स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं तो इस सूट की डिजाइन अभी ही सेव करके रख लें। आप इस सूट में रॉयल लुक पाएंगी।
सफेद रंग की कलीदार अंगरखा सूट पहनें तो आप क्लासिक लुक पाएंगी। आप इस ऑफिस और पार्टी में पहनें तो कमाल की लगेंगी। आप इसे ट्राई जरूर करें।