पल्लू थाम सैयां जी घूमेंगे आगे-पीछे, चुनें रानी मुखर्जी सी साड़ी
Hindi

पल्लू थाम सैयां जी घूमेंगे आगे-पीछे, चुनें रानी मुखर्जी सी साड़ी

साड़ी क्वीन हैं रानी मुखर्जी
Hindi

साड़ी क्वीन हैं रानी मुखर्जी

21 मार्च को पैदा हुई  बॉलीवुड की चहेती स्टार रानी मुखर्जी साड़ी क्वीन हैं। वो ट्रेडिशनल तरीके से साड़ी स्टाइल करती हैं। ब्लाउज में वो मॉर्डन तड़का लगाती हैं।

Image credits: social media
ब्राउन साड़ी विद सिल्वर ब्लाउज
Hindi

ब्राउन साड़ी विद सिल्वर ब्लाउज

रानी मुखर्जी ब्राउन कॉटन सिल्क साड़ी के साथ सिल्वर डीप नेक ब्लाउज जोड़ा है। जिसमें वो काफी क्लासिक लग रही हैं। बालों में गजरा और डायमंड नेकलेस से साड़ी लुक पूरा किया है।

Image credits: Instagram
रेड साटन साड़ी
Hindi

रेड साटन साड़ी

पिया जी को बढ़ती उम्र में मदहोश करना है तो फिर रेड कलर की साड़ी परफेक्ट ऑप्शन हैं। प्लेन साटन साड़ीके साथ स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज चुनें। 

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट एंड ब्लैक साड़ी विद डीप यू शेप ब्लाउज

रानी मुखर्जी व्हाइट कलर की साड़ी में बोल्ड लुक दे रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर ब्लैक प्लेन लेस लगाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने डीप नेकलाइन वाला हाफ स्लीव्स ब्लाउज जोड़ा है।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ब्लू शिफॉन साड़ी

जरी वर्क से सजी लाइट ब्लू साड़ी पर्व त्योहार समेत आप किसी भी तरह की पार्टी में पहन सकती हैं। आप रानी मुखर्जी की तरह साड़ी स्टाइल करें और मिनिमल मेकअप चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रे टिशू साड़ी

ग्रे कलर की टिशू साड़ी में रानी बढ़ती उम्र में भी कातिल लग रही हैं। आप इस तरह की साड़ी 2-4 हजार रुपए के अंदर खरीद सकती हैं। ब्रालेट ब्लाउज के साथ साड़ी पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन पेपर सिल्क साड़ी

गोल्डन कलर के पेपर सिल्क साड़ी हर तरह की खास ओकेजन के लिए परफेक्ट होती है। आप मैचिंग ब्लाउज के साथ साड़ी पहनें। गले में गोल्डन  ज्वेलरी भी पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram

नवरात्रि पर मिलेगा देवी लुक ! कैरी करें सोनारिका भदौरिया जैसी 8 साड़ी

2000 रु में दिखेंगी संस्कारी कुड़ी ! पहनें स्टोनकट चांदी की बिछिया

दादी मां का मिलेगा आशीर्वाद, पुरानी बनारसी साड़ी से बनवाएं 8 मॉडर्न Banarasi dress

होने वाली बहू को भेजें गोल्ड झुमके की नई डिजाइन, अभी से मानेगी हर बात