21 मार्च को पैदा हुई बॉलीवुड की चहेती स्टार रानी मुखर्जी साड़ी क्वीन हैं। वो ट्रेडिशनल तरीके से साड़ी स्टाइल करती हैं। ब्लाउज में वो मॉर्डन तड़का लगाती हैं।
रानी मुखर्जी ब्राउन कॉटन सिल्क साड़ी के साथ सिल्वर डीप नेक ब्लाउज जोड़ा है। जिसमें वो काफी क्लासिक लग रही हैं। बालों में गजरा और डायमंड नेकलेस से साड़ी लुक पूरा किया है।
पिया जी को बढ़ती उम्र में मदहोश करना है तो फिर रेड कलर की साड़ी परफेक्ट ऑप्शन हैं। प्लेन साटन साड़ीके साथ स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज चुनें।
रानी मुखर्जी व्हाइट कलर की साड़ी में बोल्ड लुक दे रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर ब्लैक प्लेन लेस लगाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने डीप नेकलाइन वाला हाफ स्लीव्स ब्लाउज जोड़ा है।
जरी वर्क से सजी लाइट ब्लू साड़ी पर्व त्योहार समेत आप किसी भी तरह की पार्टी में पहन सकती हैं। आप रानी मुखर्जी की तरह साड़ी स्टाइल करें और मिनिमल मेकअप चुनें।
ग्रे कलर की टिशू साड़ी में रानी बढ़ती उम्र में भी कातिल लग रही हैं। आप इस तरह की साड़ी 2-4 हजार रुपए के अंदर खरीद सकती हैं। ब्रालेट ब्लाउज के साथ साड़ी पहनें।
गोल्डन कलर के पेपर सिल्क साड़ी हर तरह की खास ओकेजन के लिए परफेक्ट होती है। आप मैचिंग ब्लाउज के साथ साड़ी पहनें। गले में गोल्डन ज्वेलरी भी पहन सकती हैं।