Hindi

2000 रु में दिखेंगी संस्कारी कुड़ी ! पहनें स्टोनकट सिल्वर बिछिया

Hindi

कटवर्क सिल्वर बिछिया

बिछिया के बिना महिलाओं का सुहाग अधूरा माना जाता है। आप छमछम लुक पसंद नहीं करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। सुनार की दुकान पर 2000 रु तक ये मिल जाएगी।

Image credits: Instatgram
Hindi

थ्री बिछिया सेट

अगर तीनों ऊंगलियों में बिछिया कैरी करती हैं तो कुछ अलग ट्राई करते हुए आप चेन के साथ ऐसी थ्री बिछया सेट जरूर खरीदें। ये आजकल बहुत ज्यादा पसंद की जा रही है। 

Image credits: Instatgram
Hindi

फ्लोरल सिल्वर बिछिया

वर्किंग वुमन ज्यादा तामझाम पसंद नहीं करती है आप फ्लोरल सिल्वर बिछिया पहनें। ये सोबर लुक के साथ कंफर्ट और मजबूत भी कमाल का देती है। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल वर्क ऑक्सीडाइज्ड बिछिया

कई महिलाएं सिंगल लेकिन हैवी बिछिया पहनना पसंद करती हैं तो अगर आप भी उन्हीं में से तो वक्त आ गय है फैशन अपडेट करने का। ऑनलाइन ड्यूप वर्क पर ऐसी बिछिया मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

सिंगल सिल्वर बिछिया

जरूरी नहीं है, अक्सर भड़कीली बिछिया पहनी जाए। आप फ्लोरल वर्क पर ऐसी सिंगल बिछिया भी पहनकर भी खूबसूरत लग सकती हैं। चांदी के अलावा आर्टिफिशियल पर भी ऐसी बिछिया मिल जाएंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड सिंगल बिछिया

सिंगल बिछिया एलीगेंट लुक देती है। आप चांदी बिछिया की न्यू डिजाइन ढूंढ रही हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इसे आप कस्टमाइज कराकर बनवाएं तो ज्यादा बढ़िया रहेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल वर्क सिल्वर बिछिया

अगर बजट नहीं है तो सिल्वर की बजाय पर्ल वर्क बिछिया खरीदें। आजकल ये बहुत ज्यादा ट्रेंड में हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन इस तरह की टॉय रिंग कई वैरायटी और डिजाइन्स में मिल जाएगी। 

Image credits: Pinterest

दादी मां का मिलेगा आशीर्वाद, पुरानी बनारसी साड़ी से बनवाएं 8 मॉडर्न Banarasi dress

होने वाली बहू को भेजें गोल्ड झुमके की नई डिजाइन, अभी से मानेगी हर बात

कदमों की थिरकन संग झूम उठेगी Peplum टॉप, 5 तरह से करें खुद को Style

बड़ी बहू से ज्यादा छोटी के गुणगान करेंगी सासू मां, पहनें 8 लेटेस्ट डिजाइन के जामदानी सूट