आप पेप्लम टॉप को प्लेन धोती स्कर्ट के साथ वियर कर सकती हैं। एंब्रॉयडरी टॉप आपके सिंपल लुक को गॉर्जियस दिखाएगी।
मैचिंग प्लीटेड लहंगे के साथ भी पेप्लम टॉप पहनी जा सकता है। ऐसी टॉप में एंब्रॉयडरी लुक जरूर चुने ताकि आपका एथिनिक लुक निखर जाए।
अगर आपके पास प्लेन स्कर्ट है तो आप उसके साथ भी पेम्पलम टॉप वियर कर सबको तारीफ करने पर मजबूर कर दें।
खास लुक के लिए पेम्पलम टॉप खरीद रही हैं तो प्लेन पैंट के साथ कॉटन टॉप पहनें। गर्मियों में फैशन के साथ कंफर्ट भी मिलेगा।
आप चाहे तो पुरानी सिल्क साड़ी से भी पेम्पलम टॉप बनवा सकती हैं। साथ में मैचिंग गरार सेट पहन कर लुक को फैंसी बनाएं।
फ्लोरल प्रिंट वाले लहंगे के साथ कॉलर वाली पेंप्लम टॉप भी खूब पसंद की जाती है। अपने लुक को एवरग्रीन बनाएं।