कदमों की थिरकन संग झूम उठेगी Peplum टॉप, 5 तरह से करें Style
Hindi

कदमों की थिरकन संग झूम उठेगी Peplum टॉप, 5 तरह से करें Style

धोती स्कर्ट संग पहनें पेप्लम टॉप
Hindi

धोती स्कर्ट संग पहनें पेप्लम टॉप

आप पेप्लम टॉप को प्लेन धोती स्कर्ट के साथ वियर कर सकती हैं। एंब्रॉयडरी टॉप आपके सिंपल लुक को गॉर्जियस दिखाएगी। 

Image credits: instagram
प्लीटेड लहंगे में जमेगी पेप्लम टॉप
Hindi

प्लीटेड लहंगे में जमेगी पेप्लम टॉप

मैचिंग प्लीटेड लहंगे के साथ भी पेप्लम टॉप पहनी जा सकता है। ऐसी टॉप में एंब्रॉयडरी लुक जरूर चुने ताकि आपका एथिनिक लुक निखर जाए।

Image credits: instagram
 प्लेन स्कर्ट के साथ पेम्पलम टॉप
Hindi

प्लेन स्कर्ट के साथ पेम्पलम टॉप

अगर आपके पास प्लेन स्कर्ट है तो आप उसके साथ भी पेम्पलम टॉप वियर कर सबको तारीफ करने पर मजबूर कर दें। 

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन प्रिंटेड टॉप

खास लुक के लिए पेम्पलम टॉप खरीद रही हैं तो प्लेन पैंट के साथ कॉटन टॉप पहनें। गर्मियों में फैशन के साथ कंफर्ट भी मिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क गरारा संग पहनें पेम्पलम

आप चाहे तो पुरानी सिल्क साड़ी से भी पेम्पलम टॉप बनवा सकती हैं। साथ में मैचिंग गरार सेट पहन कर लुक को फैंसी बनाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट वाले लहंगे संग पेंप्लम टॉप

फ्लोरल प्रिंट वाले लहंगे के साथ कॉलर वाली पेंप्लम टॉप भी खूब पसंद की जाती है। अपने लुक को एवरग्रीन बनाएं।

Image credits: instagram

बड़ी बहू से ज्यादा छोटी के गुणगान करेंगी सासू मां, पहनें 8 लेटेस्ट डिजाइन के जामदानी सूट

कम खर्च में भी Luxurious दिखेगा घर, चुपके से सजा लें इन 7 तरीकों से

नागिन सी बलखाएगी लंबी चोटी, गूथ की जगह बनाएं ये ट्रेंडी Bubble Braid

इफ्तार के जश्न में शीशे सी चमकेंगी आप, पहनें Mirror Work Suit