छोटी के गुणगान करेंगी सासू मां, पहनें 8 लेटेस्ट डिजाइन के जामदानी सूट
Hindi

छोटी के गुणगान करेंगी सासू मां, पहनें 8 लेटेस्ट डिजाइन के जामदानी सूट

जामदानी सूट की लेटेस्ट डिजाइन
Hindi

जामदानी सूट की लेटेस्ट डिजाइन

अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई है और आप ऑफिस जाती हैं, तो इस तरह का कॉटन फैब्रिक में जामदानी ग्रीन कलर का स्लीवलेस कुर्ता, स्ट्रेट कट पैंट और ब्लॉक प्रिंट चुन्नी पहनें।

Image credits: Pinterest
फ्लोरल जामदानी सूट
Hindi

फ्लोरल जामदानी सूट

बेज कलर के बेस में आप वाइब्रेंट पिंक कलर के फ्लोरल डिजाइन वाला जामदानी सूट भी चुन सकती हैं। इसके साथ प्लाजो पैंट बनवाएं और ऑर्गेंजा की हैवी जामदानी चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Pinterest
ब्लू जामदानी सूट
Hindi

ब्लू जामदानी सूट

नई नवेली दुल्हन के ऊपर इस तरह का ब्लू कलर का जामदानी सूट भी बेहद खूबसूरत लगेगा। जिसके ऊपर व्हाइट कलर के प्रिंट्स दिए हुए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ग्रे कॉटन जामदानी सूट

कॉटन फैब्रिक में आप ग्रे कलर का जामदानी प्रिंट स्लीवलेस कुर्ता और स्ट्रेट कट पैंट भी पहन सकती हैं। इसके साथ ग्रे बेस में मल्टी कलर प्रिंट वाली चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

टिशू फैब्रिक जामदानी सूट

आजकल टिशू फैब्रिक में भी जामदानी प्रिंट्स का चलन बहुत ज्यादा है। आप येलो बेस में फ्लोरल जामदानी प्रिंट का स्ट्रेट कट कुर्ता, प्लाजो पैंट और टिशू की चुन्नी ही स्टाइल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

रॉ सिल्क जामदानी सूट

मेहरून कलर के बेस में आप इस तरीके का रॉ सिल्क जामदानी सूट भी खरीद सकती हैं। इसके साथ गोल्डन जरी वर्क की हुई मेहरून चुन्नी ही पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मस्लिन जामदानी कुर्ता

घर की छोटी बहू ठाठदार लगेगी, जब मस्लिन कॉटन फैब्रिक में इस तरीके का सी ग्रीन जामदानी सूट और लाइटवेट ऑर्गेंजा चुन्नी कैरी करेगी।

Image credits: Pinterest

कम खर्च में भी Luxurious दिखेगा घर, चुपके से सजा लें इन 7 तरीकों से

नागिन सी बलखाएगी लंबी चोटी, गूथ की जगह बनाएं ये ट्रेंडी Bubble Braid

इफ्तार के जश्न में शीशे सी चमकेंगी आप, पहनें Mirror Work Suit

पार्टी में पहनें लेटेस्ट व्हाइट साड़ी, इन सेलेब्स से लें इंस्पिरेशन!