लंबे बाल होने के कारण अगर शादी पार्टी में आप गूथ की चोटी या जुड़ा बनाकर जाती हैं, तो अब लंबे बालों में इस तरह की बबल ब्रेड बनाएं, जिसमें बीच-बीच में हेयर एक्सेसरीज भी ऐड करें।
काली रबर बैंड्स लेकर आप लंबी चोटी में इस तरह की रबर बैंड्स लगाकर बीच से बबल क्रिएट करें और ऊपर से बड़े-बड़े मोती के स्ड्स लगाकर खूबसूरत सी ब्रेड बनाएं।
बालों को ट्विस्ट करते हुए पीछे से आप एक सागर चोटी बनाएं और इसको हाथों से ओपन करते जाएं। इससे आपको डबल ब्रेड लुक मिलेगा।
इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप अपने बालों में एक स्लीक सी हाई पोनीटेल बनाएं और बीच-बीच में छोटे-छोटे रबर बैंड्स लगाकर बबल बनाएं। सामने से कुछ ग्लिटर वाली हेयर क्लिप लगाएं।
अगर आप सिंपल सी ब्रेड बनाकर थक चुकी हैं, तो बीच में रबर बैंड्स लगाकर ऊपर से गोल्डन रिंग पैटर्न की एसेसरीज लगाकर एकदम मॉडर्न लुक पाएं।
लंबे बालों में बबल ब्रेड बनाकर आप इस तरह से छोटे-छोटे येलो और पिंक कलर के फ्लावर्स चोटी में लगाकर ट्रेंडी लुक पा सकती हैं।
बच्चों पर इस तरह की हेयर स्टाइल बहुत ही क्यूट लगती है। आप बीच से पार्टीशन करके पहले दो चोटी बनाएं और बीच-बीच में रबर बैंड लगाकर बबल्स क्रिएट करें।