Hindi

90's की क्वीन Rani Mukerji सी पहनें जूलरी, सहेली पूछेगी जौहरी का पता

Hindi

पहनें टेंपल जूलरी

साउथ इंडिया की शान ये टेंपल जूलरी को आप भी रानी मुखर्जी की तरह सिल्क, बनारसी और कांजीवरम साड़ी संग पहनें और पाएं अनोखी खूबसूरती।

Image credits: Instagram
Hindi

कनौटी झुमका

बंगाल ही नहीं महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में लोग अपने कानों की सुंदरत को बढ़ाने और खूबसूरत लुक पाने के लिए इस तरह के कनौटी झुमका पहनते हैं, जो कि उन्हें सबसे खास बनाती है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्ड रानीहार विथ इयररिंग

सोने के जूलरी पसंद है तो आप भी अपने लिए इस तरह के खूबसूरत रानी हार और बड़े इयररिंग पहनें और पाएं अपनी सुंदर, रॉयल और एलिगेंट लुक।

Image credits: Instagram
Hindi

जड़ाऊ मीनाकारी चोकर

रॉयल एलिगेंस चाहिए तो इस तरह आप मीनाकारी जड़ाऊ चोकर पहन अपनी खूबसूरती और सुंदरता को बढ़ा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्ड चेन लॉकेट विथ टॉप्स

सोने पे सुहागा वाला लुक चाहिए, तो ये रही रानी का सिंपल सोबर और खूबसूरत लुक, जिसमें रानी ने पहना है गोल्ड चेन और लॉकेट, साथ ही कान में टॉप्स के साथ अपनी खूबसूरती को बढ़ाया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑक्सीडाइज चोकर विथ झुमका

सुंदरता की मूरत बनना है, तो इससे सुंदर लुक और कुछ नहीं। आप भी अपने कॉटन और लीनन साड़ी के साथ इस तरह के फैंसी ऑक्सीडाइज चोकर के साथ झुमका स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

₹100 मी. सैटिन से बनवाएं प्लेन लहंगा, ईद से पहले ही नजर आएगा चांद

बटिक, अजरख और लीनन साड़ी बढ़ जाएगी शान, सिलवाएं 6 Trendy Blouse Design

Gold Necklace संग भरे बहू की गोद ! 8gram में देखें बेस्ट डिजाइन

कॉलेज प्रोफेसर के 500 Km दूर तक होंगे चर्चे! चुनें चित्रांगदा सी 6 साड़ी