साउथ इंडिया की शान ये टेंपल जूलरी को आप भी रानी मुखर्जी की तरह सिल्क, बनारसी और कांजीवरम साड़ी संग पहनें और पाएं अनोखी खूबसूरती।
बंगाल ही नहीं महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में लोग अपने कानों की सुंदरत को बढ़ाने और खूबसूरत लुक पाने के लिए इस तरह के कनौटी झुमका पहनते हैं, जो कि उन्हें सबसे खास बनाती है।
सोने के जूलरी पसंद है तो आप भी अपने लिए इस तरह के खूबसूरत रानी हार और बड़े इयररिंग पहनें और पाएं अपनी सुंदर, रॉयल और एलिगेंट लुक।
रॉयल एलिगेंस चाहिए तो इस तरह आप मीनाकारी जड़ाऊ चोकर पहन अपनी खूबसूरती और सुंदरता को बढ़ा सकती हैं।
सोने पे सुहागा वाला लुक चाहिए, तो ये रही रानी का सिंपल सोबर और खूबसूरत लुक, जिसमें रानी ने पहना है गोल्ड चेन और लॉकेट, साथ ही कान में टॉप्स के साथ अपनी खूबसूरती को बढ़ाया है।
सुंदरता की मूरत बनना है, तो इससे सुंदर लुक और कुछ नहीं। आप भी अपने कॉटन और लीनन साड़ी के साथ इस तरह के फैंसी ऑक्सीडाइज चोकर के साथ झुमका स्टाइल कर सकती हैं।