कॉलेज प्रोफेसर के 500 Km तक होंगे चर्चे! चुनें चित्रांगदा सी 6 साड़ी
Hindi

कॉलेज प्रोफेसर के 500 Km तक होंगे चर्चे! चुनें चित्रांगदा सी 6 साड़ी

प्लेन रेड ऑर्गेंजा साड़ी
Hindi

प्लेन रेड ऑर्गेंजा साड़ी

एक्ट्रेस चिंत्रागदा की तरह स्कूल टीचर या कॉलेज प्रोफेसर प्लेन रेड ऑर्गेंजा साड़ी पहन सकती हैं। साथ में स्लीवलेस ब्लाउज पहन रूप निखर जाएगा।

Image credits: instagram
सिल्क व्हाइट-पिंक साड़ी
Hindi

सिल्क व्हाइट-पिंक साड़ी

कॉलेज प्रोफेसर के ऊपर आइवरी या व्हाइट साड़ी संग डिफरेंट कलर के शेड खूब जमेंगे। साथ में खुले स्ट्रेट हेयर लुक को अपनाएं।

Image credits: Instagram
पहनें विस्कॉस व्हाइट साड़ी
Hindi

पहनें विस्कॉस व्हाइट साड़ी

प्लेन साड़ी की तलाश कर रही हैं तो विस्कॉस व्हाइट साड़ी पहनकर भी सज सकती हैं। साथ में पिंक कलर का ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉलेज में पहनें साटन साड़ी

पीले और व्हाइट रंग की साटन साड़ी की चमक दूर तक फैलेगी। आप साथ में सिंपल ब्लाउज के बजाय बैलून स्लीव ब्लाउज कैरी करें। कॉलेज प्रोफेसर के लिए यह लुक परफेक्ट है। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्पल प्लेन रफल साड़ी

कॉलेज में किसी खास फंक्शन में जाना है तो प्लेन के बजाय रफल साड़ी पहनें। साथ में फुल स्लीव ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

एंब्रायडरी प्री-स्टिच साड़ी

कॉलेज में खास फंक्शन है तो सिंपल साड़ी के बजाय आप एंब्रायडरी प्री-स्टिच साड़ी भी पहन सकती हैं।

Image credits: instagram

Heels+जूती को NO, अब फैन्सी चप्पलों का जमाना, पैर देख हर कोई कहेगा Wow

बेस्टी के साथ टाइम पास छोड़ करें मिरर आर्ट, बनाएं ट्रेंडी होम डेकोर आइटम

मोटी बाजू के लिए परफेक्ट 8 स्लीव्स डिजाइन, जो देंगी स्लिम लुक

हर कोई कहेगा मोहल्ले की Beauty Queen, कॉपी कर लें रूबीना दिलैक Style