गर्मियां शुरू होने के साथ लेडीज सिम्पल साड़ियां पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में आप रूबीना दिलैक सा साड़ी स्टाइल कॉपी कर सकती हैं। आप रेड और व्हाइट पोलका डॉट साड़ी पहन सकती हैं।
लहरिया साड़ी भी लेडीज गर्मियों में खूब पहनना पसंद करती हैं। ये साड़ी हल्की होती है और कई शानदार रंगों में शॉप्स पर अवेलेबल भी हैं।
सी प्रिंट साड़ियां भी गर्मियों में कैरी की जा सकती हैं। इस प्रिंट में कई कलर्स की साड़ियां अवेलेबल हैं। इन्हें ऑफिस में भी कैरी किया जा सकता है।
ऑफ व्हाइट शेड पर हल्के प्रिंट की साड़ियों की गर्मियों में सबसे ज्यादा डिमांड रहती हैं। शिफॉन और जॉर्जेट फैब्रिक में इस तरह की साड़ियां शॉप्स पर अवेलेबल हैं।
गर्मियों में ब्राइट कलर्स भी पसंद किए जाते हैं। इस नियोन ग्रीन साड़ी में हल्के पीले रंग से डिजाइन बनी है। इस तरह की साड़ी डेली यूज में पहन सकते हैं।
गर्मियों में सबसे ज्यादा डिमांड प्रिंटेड साड़ियों की होती है। हल्के कलर पर डार्क रंग के प्रिंट की साड़ियां लेडीज ऑफिस में पहनना ज्यादा पसंद करती हैं।
प्लेन नेट या फिर शिफॉन फैब्रिक की साड़ी भी इन दिनों खूब डिमांड में हैं। इस तरह की साड़ियां कई लाइट कलर्स में उपलब्ध हैं। इन्हें रोजमर्रा में कैरी किया जा सकता है।