हर कोई कहेगा मोहल्ले की Beauty Queen, कॉपी कर लें रूबीना दिलैक Style
Hindi

हर कोई कहेगा मोहल्ले की Beauty Queen, कॉपी कर लें रूबीना दिलैक Style

1. पोलका डॉट साड़ी
Hindi

1. पोलका डॉट साड़ी

गर्मियां शुरू होने के साथ लेडीज सिम्पल साड़ियां पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में आप रूबीना दिलैक सा साड़ी स्टाइल कॉपी कर सकती हैं। आप रेड और व्हाइट पोलका डॉट साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
2. लहरिया साड़ी
Hindi

2. लहरिया साड़ी

लहरिया साड़ी भी लेडीज गर्मियों में खूब पहनना पसंद करती हैं। ये साड़ी हल्की होती है और कई शानदार रंगों में शॉप्स पर अवेलेबल भी हैं। 

Image credits: instagram
3. सी प्रिंट साड़ी
Hindi

3. सी प्रिंट साड़ी

सी प्रिंट साड़ियां भी गर्मियों में कैरी की जा सकती हैं। इस प्रिंट में कई कलर्स की साड़ियां अवेलेबल हैं। इन्हें ऑफिस में भी कैरी किया जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

4. लाइट प्रिंट साड़ी

ऑफ व्हाइट शेड पर हल्के प्रिंट की साड़ियों की गर्मियों में सबसे ज्यादा डिमांड रहती हैं। शिफॉन और जॉर्जेट फैब्रिक में इस तरह की साड़ियां शॉप्स पर अवेलेबल हैं।

Image credits: instagram
Hindi

5. ब्राइट कलर साड़ी

गर्मियों में ब्राइट कलर्स भी पसंद किए जाते हैं। इस नियोन ग्रीन साड़ी में हल्के पीले रंग से डिजाइन बनी है। इस तरह की साड़ी डेली यूज में पहन सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

6. प्रिंटेड साड़ी

गर्मियों में सबसे ज्यादा डिमांड प्रिंटेड साड़ियों की होती है। हल्के कलर पर डार्क रंग के प्रिंट की साड़ियां लेडीज ऑफिस में पहनना ज्यादा पसंद करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

7. प्लेन साड़ी

प्लेन नेट या फिर शिफॉन फैब्रिक की साड़ी भी इन दिनों खूब डिमांड में हैं। इस तरह की साड़ियां कई लाइट कलर्स में उपलब्ध हैं। इन्हें रोजमर्रा में कैरी किया जा सकता है।

Image credits: instagram

जेठानी के आगे दिखेंगी सेठानी, पहनें 10 gram Long Gold Earrings

चटक चढ़ेगा सुहाग का लाल रंग, 5 तरह से रेड प्लेन बैंगल्स पहन सजाएं हाथ

चाणक्य नीति: हर इंसान के साथ रहते हैं ये 3 दुश्मन, जानिए कैसे बचें

90K हुआ सोन तो क्या हुआ, 10K में बेटी को ईदी देने के लिए लें Gold Tops