जेठानी के आगे दिखेंगी सेठानी, पहनें 10 gram Long Gold Earrings
Hindi

जेठानी के आगे दिखेंगी सेठानी, पहनें 10 gram Long Gold Earrings

Hindi

लॉन्ग गोल्ड इयररिंग्स

डेलीवियर के लिए गोल्ड इयररिंग्स की तलाश लगभग हर किसी को होती है। ऐसे में अगर आप भी इयरिंग्स पहनना चाहती हैं तो इस बार फैशन अपडेट करते हुए लॉन्ग इयररिंग्स स्टाइल करें। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टड स्टाइल गोल्ड इयररिंग्स

6-8 ग्राम में स्टड स्टाइल गोल्ड लॉन्ग इयररिंग्स मिल जाएंगे। यहां पर चेन के साथ बॉटम में लटकन और घुंघरू एड किये हैं। अगर आप कुछ हैवी ढूंढ रही हैं तो ये बिल्कुल बेस्ट रहने वाले हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मल्टीलेयर गोल्ड इयररिंग्स

लॉन्ग इयररिंग्स चेहरे के साथ आउटफिट को भी जानदार बढ़ा देते हैं। इसे मल्टीलेयर चेन पर तैयार किया गया है। आप इसे वन चेन पर भी बाय कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल लॉन्ग गोल्ड इयररिंग्स

फ्लोरल वर्क हमेशा महिलाओं को पसंद आता है। मजबूती के साथ फैशन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखते हुए इसेआप स्टाइल कर सकती हैं। एक तोले में ऐसे इयररिंग्स बनकर तैयार हो जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

लाइटवेट सोने के इयररिंग्स

लाइटवेट गोल्ड इयररिंग्स डेलीवियर के लिए बेस्ट रहते हैं। यहां पतली चेन को आइबॉल के साथ जोड़ा गया है। जो बहुत गॉर्जियस लुक दे रहा है। 7-10 ग्राम में इन तैयार कराया जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

सुईधागा स्टाइल गोल्ड इयररिंग्स

सुईधागा हल्के होने के बाद भी भारी लगते हैं। आप कुछ लाइटवेट लेकिन स्टाइलिश ढूंढ रही हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स 5-6 ग्राम में खरीदें जा सकते हैं। 

Image credits: instagram

चटक चढ़ेगा सुहाग का लाल रंग, 5 तरह से रेड प्लेन बैंगल्स पहन सजाएं हाथ

चाणक्य नीति: हर इंसान के साथ रहते हैं ये 3 दुश्मन, जानिए कैसे बचें

90K हुआ सोन तो क्या हुआ, 10K में बेटी को ईदी देने के लिए लें Gold Tops

Summer में शोला सी दिखेंगी आप ! पहनें स्लीवलेस कॉटन सलवार सूट